सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP Big News: Satua Baba arrived at the Magh Mela in a four-crore rupee car; two people died in Moradabad after

UP Big News: पिता बना हैवान, चार करोड़ की कार में सतुआ बाबा; बरेली में बवाल...तो धुएं से घुटा भाई-बहन का दम

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Fri, 16 Jan 2026 06:32 PM IST
विज्ञापन
सार

UP Big News : हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। प्रयागराज के माघ मेले में सतुआ बाबा साढ़े चार करोड़ की कार से पहुंचे, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, लखनऊ में सोने-चांदी के भाव बढ़ने से सराफ कारोबारी परेशान हो गया, जिससे तंग आकर उसने जान दे दी। उधर, मुरादाबाद में कमरे में अंगीठी जलाने से बेटी-बेटी की मौत हो गई, जबकि मां-बाप अस्पताल में भर्ती हैं। 

UP Big News: Satua Baba arrived at the Magh Mela in a four-crore rupee car; two people died in Moradabad after
यूपी की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP Big News: हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। मुरादाबाद में कमरे में अंगीठी जलाने से बेटी-बेटी की मौत हो गई, जबकि मां-बाप अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, प्रयागराज के माघ मेले में सतुआ बाबा साढ़े चार करोड़ की कार से पहुंचे, जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

Trending Videos


वहीं, लखनऊ में सोने-चांदी के भाव बढ़ने से सराफ कारोबारी परेशान हो गया, जिससे तंग आकर उसने जान दे दी। मेरठ में सोने के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए गांव वालों ने मुजफ्फरनगर हाईवे जाम कर दिया। बदायूं में हिंदू संगठनों ने थाने के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया। आइए, शुक्रवार की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

मुरादाबाद में कमरे में जलाई अंगीठी, दम घुटने से बेटा-बेटी की मौत

मुरादाबाद के छजलैट गांव में सर्दी से बचाव के लिए जलाई गई अंगीठी दो मासूमों के लिए काल बन गई। बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे परिवार के दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि तीसरे बच्चे समेत माता-पिता की हालत बिगड़ गई। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया।

रमपुरा गांव निवासी जावेद उर्फ पप्पू (35) की मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर छजलैट के पास पेट्रोल पंप के समीप चाय की कैंटीन है। घर कैंटीन से कुछ दूरी पर ही है। बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे जावेद पत्नी शाहिस्ता (32) और तीन बच्चों शिफान (6), आहिल (4) और आयरा (3) के साथ कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया था। पढ़ें पूरी खबर 

प्रयागराज के माघ मेले में डिफेंडर और पोर्शे को लेकर सतुआ बाबा चर्चा में

माघ मेले में आए साधु-संतों के वैभव को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कई संतों की पसंद करोड़ों की कार है। मेले में जगद्गुरु संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा डिफेंडर कार से पहुंचे। जिसकी कीम साढ़े चार करोड़ के करीब है। जो मेले में आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। 

लोगों में यह चर्चा तेज है कि ध्यान, तप, योग, साधना, त्याग और जप को जीवन का आधार बनाने का संदेश देने वाले बाबा खुद लक्जरी गाड़ियों के फैन कैसे बन गए हैं। वह गाड़ियों का मोह माया क्यों नहीं छोड़ पा रहे हैं। जो बाबा एक झटके पर परिवार और सांसारिक मोह माया को छोड़ दिया वह कार, महंगा चश्मे और आलीशान लाइफ स्टाइल का मोह क्यों नहीं छोड़ पा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

एटा के बिजलीघर में सजी शराब की महफिल

एटा के जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव बेरनी स्थित विद्युत उपकेंद्र (बिजलीघर) इन दिनों अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिजलीघर के कार्यालय में ही कर्मचारी देर रात शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार सुबह से ही व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बेरनी बिजलीघर के अंदर का है, जहां सरकारी दफ्तर की मर्यादा को ताक पर रखकर जाम छलकाए जा रहे हैं। वीडियो में बिजली विभाग के कर्मचारी और कुछ बाहरी व्यक्ति मेज पर शराब की बोतलें और खाने-पीने का सामान सजाकर पार्टी करते साफ देखे जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

बदायूं में बवाल...गैर समुदाय के लोगों की शिकायत पर रोकी गई प्रभात फेरी, लाठीचार्ज

यूपी के बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्योर कासिमाबाद में शुक्रवार की भोर माघ माह में निकाली जा रही प्रभात फेरी को पुलिस ने विवादित रास्ता बताते हुए रोक दिया। जबकि यह प्रभात फेरी पिछले 50 वर्षों से इसी रास्ते से निकलते आ रही है। बात इतनी बढ़ गई कि हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आरोप है कि लाठीचार्ज में कई ग्रामीण घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

सहारनपुर में जहरीला पदार्थ खाने से मां और दो मासूम बच्चों की मौत

सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी  थाना क्षेत्र के गांव बलियाखेड़ी में  गुरुवार रात एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनीता (30), उसकी बेटी नित्या (6) और बेटे कार्तिक (3) के रूप में हुई है। तीनों ने कथित तौर पर जहर खा लिया था। यहां पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लगी आग में झुलसकर डीएम के भतीजे की मौत

प्रयागराज माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर पांच में बड़ा हादसा हो गया। बृहस्पतिवार की रात टेंट में लगी आग में झुलसकर एक युवक की मौत हो गई। सरायइनायत इलाके का रहने वाला मानस मिश्रा मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा का रिश्ते में भतीजा बताया जा रहा है। मेला एसपी नीरज कुमार पांडेय ने बताया मानस मिश्रा 90 फीसदी झुलस गया था। उसे एसआरएन अस्पताल ले जया गया जहां उसकी मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
 

मेरठ कमिश्नरी पर कश्यप समाज का हंगामा

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के ज्वालागढ़ गांव में हुए सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर कश्यप समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते शुक्रवार को कश्यप समाज द्वारा मेरठ कमिश्नरी पर महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए और जमकर प्रदर्शन किया। मुजफ्फरनगर में भी सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर आक्रोश देखने को मिला। कश्यप एकता क्रांति मिशन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर दिल्ली–देहरादून हाईवे पर धरना देते हुए जाम लगा दिया। पढ़ें पूरी खबर

उरई में टायर फटने से प्याज लदा ट्रक पलटा, तीन की मौत

उरई में एट थाना क्षेत्र के ग्राम जखोली के सामने शुक्रवार दोपहर झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। झांसी की ओर से कानपुर जा रहे प्याज लदे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े लोगों पर पलट गया। हादसे में दो महिलाओं और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर 



 

कानपुर में दो नशेबाजों ने चलाए ईंट-पत्थर, बीएड छात्रा की मौत

कानपुर के शुक्लागंज में कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के राजधानी मार्ग सर्वोदय नगर मोड़ के पास दो दिन पहले दो नशेबाज युवकों ने आपसी विवाद के चलते ईट-पत्थर चलाए, जिसकी चपेट में अपनी सहेली के साथ मंदिर से दर्शन कर घर को लौट रही एक बीएड की छात्रा चपेट में आ गई। सिर पर ईट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी शुक्रवार सुबह मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर 
 

अलीगढ़ में पिता ने 15 दिन की मासूम बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला

अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन अंतर्गत कठपुला बर्छी बहादुर दरगाह के पास एक 15 दिन की मासूम बच्ची के मौत की घटना सामने आई है। आरोप है कि पिता ने बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कठपुला बर्छी बहादुर दरगाह के पास नशे में पिता ने दंपत्ति के बीच झगड़े  के दौरान अपनी बच्ची को जमीन पर पटक कर मार डाला। पढ़ें पूरी खबर

फतेहपुर में प्रेमी का गला रेता, फिर बहन पर चाकू से किया हमला; बीच-बचाव में भाभी की मौत

फतेहपुर में बहन के आशिक की चाकू से गला रेतकर हत्या करने के बाद भाई घर पहुंचा। यहां बहन पर चाकू से कई वार किए। बीच-बचाव में भाभी पर चाकू से हमला किया। घायल भाभी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। बहन को कानपुर रेफर किया गया है।सनसनीखेज वारदात थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा की है। हसवा कस्बे के दिलदार कुरैशी को अपनी बहन मन्नो के प्रेम प्रसंग का पता लगा था। वह बृहस्पतिवार दोपहर बहन के गांव के ही प्रेमी फैजान को लेकर जंगल पहुंचा। जहां फैजान की गला रेतकर हत्या कर दी। फैजान की हत्या के बाद घर पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed