{"_id":"6968d559837d6b3004030ea3","slug":"up-big-news-short-circuit-at-mayawati-s-press-conference-36-lakh-devotees-arrive-at-magh-mela-top-news-of-t-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Big News: मायावती की पीसी में शॉर्ट सर्किट, माघ मेले में एक करोड़ श्रद्धालु पहुंचे; दिनभर की बड़ी खबरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Big News: मायावती की पीसी में शॉर्ट सर्किट, माघ मेले में एक करोड़ श्रद्धालु पहुंचे; दिनभर की बड़ी खबरें
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 15 Jan 2026 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Big News: हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। लखनऊ में मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शार्ट सर्किट से हाल में अफरातफरी मच गई। इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रोक दी गई। वहीं, प्रयागराज के माघ मेला में मकर संक्रांति पर्व पर शाम पांच बजे तक एक करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
यूपी की बड़ी खबरें
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
UP Big News: हम आपके लिए दिनभर की प्रमुख खबरों का सार लेकर आए हैं। लखनऊ में मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शार्ट सर्किट से हाल में अफरातफरी मच गई। इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रोक दी गई। वहीं, प्रयागराज के माघ मेला में मकर संक्रांति पर्व पर शाम पांच बजे तक एक करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है।
Trending Videos
गाजियाबाद में मां ने बेटे को इच्छा मृत्यु के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी। उधर, उन्नाव में पीपल के पेड़ के पास खोदाई में खाटू श्याम की छोटी मूर्ति निकली। वहीं, बरेली में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कुंवर महाराज सिंह के आवास में दंबए घुस गए। आइए, गुरुवार की बड़ी खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मायावती बोलीं- ब्राह्मणों को चोखा-बाटी नहीं सम्मान चाहिए, शॉर्ट सर्किट के कारण पीसी रोकी
लखनऊ में अपने जन्मदिन पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा,कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य जातिवादी पार्टियां अलग-अलग हथकंडे अपना रही हैं। इनको मुंहतोड़ जवाब देकर यूपी में पांचवीं बार बसपा की सरकार बनानी है।शीतकालीन सत्र में बीजेपी और कांग्रेस के विधायक अपनी उपेक्षा से नाराज होकर जुटे थे। बसपा ने ब्राह्मण को भागीदारी दी। ब्राह्मणों को किसी का चोखा बाटी नहीं चाहिए। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शार्ट सर्किट से हाल में अफरातफरी मच गई। इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रोक दी गई। पढ़ें पूरी खबर
त्रिवेणी पर उमड़ी भीड़, एक करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
मकर संक्रांति पर्व पर कड़कड़ाती ठंड पर आस्था भारी रही। भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शाम पांच बजे तक एक करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। पूरे माघ मेले में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम हैं। एटीएस की नजर पूरे मेले पर है। पढ़ें पूरी खबरलखीमपुर खीरी में तेंदुए के मुंह में बोतल ठूंसकर किसान ने बचाई अपनी जान
लखीमपुर खीरी के मझगईं रेंज के बौधियाकलां गांव में बृहस्पतिवार सुबह उस वक्त रोंगटे खड़े कर देने वाला सामने आया, जब खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। किसान ने साहस का परिचय देते हुए हाथ में पकड़ी पानी की बोतल उसके खुले मुंह में ठूंस दी, तब तेंदुए की पकड़ ढीली पड़ गई और वह किसान को छोड़कर भाग गया। इस दौरान किसान तेंदुए से करीब दो मिनट तक भिड़ता रहा। पढ़ें पूरी खबरसंभल हिंसा...तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी समेत अन्य के खिलाफ दर्ज नहीं हुआ केस
संभल के तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी व तत्कालीन कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर समेत 22 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। बल्कि संभल पुलिस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने की तैयारी में जुटी है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का कहना है कि हाईकोर्ट में अपील कर आदेश को निरस्त कराने की मांग करेंगे। पढ़ें पूरी खबरगोरखपुर में CM योगी ने बच्चे से पूछा क्या चाहिए? नन्हा मेहमान बोला- चिप्स चाहिए
गोरखपुर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कुर्सी पर बैठे हैं। इसी बीच एक नन्हा बच्चा उनके पास पुहंचता है। योगी बच्चे को देखते हुए हंसते हुए बात करते हैं। बच्चे से पूछते हैं कि और क्या चाहिए बताओ? इसी बीच बच्चे ने सीएम योगी के कान में बोला, मुझे चिप्स चाहिए..इतना सुनते ही सीएम योगी खिलखिलाकर हंस पड़े। पढ़ें पूरी खबरगाजियाबाद में मां ने मांगी बेटे की इच्छामृत्यु
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित राज अंपायर में रहने वाले 31 वर्षीय हरीश राणा की सांसें तो चल रहीं, लेकिन वह 2013 से बिस्तर पर हैं। क्वाड्रिप्लेजिया बीमारी से पीड़ित हरीश 100 प्रतिशत दिव्यांग हैं और उनका शरीर निष्क्रिय है। हरीश की मां निर्मला देवी ने बेटे को इच्छा मृत्यु के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई, लेकिन 8 जुलाई को कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी थी। थक हार कर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पढ़ें पूरी खबरउन्नाव में छात्र को सपने में आए बाबा श्याम, पीपल के नीचे खोदाई में मिली खाटू श्याम की मूर्ति
उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बिचपरी गांव में पीपल के पेड़ के पास खोदाई में खाटू श्याम की छोटी मूर्ति निकली। जानकारी हुई तो भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने पूजा भी की। बी-फार्मा के छात्र के अनुसार उसे सपना आया कि पीपल के पेड़ के पास खाटू श्याम की मूर्ति है। घर वालों को बताया तो खोदाई की गई।तहसील प्रशासन का कहना है कि जांच कराई जाएगी। बिचपरी गांव निवासी मनोहर लाल का बेटा अमरपाल (25) इटावा में रहकर बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। अमरपाल ने बताया कि 15 दिन पहले स्वप्न में देखा कि घर के बाहर स्थित पीपल के पेड़ के पास मूर्ति है। पढ़ें पूरी खबर
