सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: BJP MLA Yogesh lashes out at mayor in front of district in-charge minister, accuses him of defaming him

UP: जिला प्रभारी मंत्री के सामने महापौर पर भड़के भाजपा विधायक योगेश, बदनाम करने का लगाया आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Fri, 07 Nov 2025 09:34 AM IST
सार

लखनऊ में जिला प्रभारी मंत्री के साथ बैठक में भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने महापौर पर सपा पार्षदों को साथ लेकर चलने और पार्टी विधायक का अपमान करने का आरोप लगाया।

विज्ञापन
UP: BJP MLA Yogesh lashes out at mayor in front of district in-charge minister, accuses him of defaming him
समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना व महापौर सुषमा खर्कवाल व अन्य। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्मार्ट सिटी ऑफिस में डेढ़ घंटे तक नगर निगम अफसरों के साथ बैठक करने के बाद जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने भाजपा विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक की। यहां भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने महापौर पर सपा पार्षदों को साथ लेकर चलने और पार्टी विधायक का अपमान करने का आरोप लगा दिया। इस पर विवाद होने लगा तो मंत्री ने उन्हें शांत कराया।

Trending Videos


विधायक योगेश शुक्ला ने उस सड़क का मुद्दा उठाया जिसका शिलान्यास करने से बीते माह महापौर ने यह कहकर मना कर दिया था कि यह सड़क सही है और इसे बनाने की जरूरत नहीं है। विधायक का कहना था कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। आरोप लगाया कि महापौर ने इस मामले को सोशल मीडिया पर भी वायरल कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - बाहर की दवा लिखी तो डॉक्टर होंगे निलंबित, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के मौजूद न होने पर सीएमएस भी होंगे जिम्मेदार

ये भी पढ़ें - बस दुर्घटना: तेज आवाज आई... जब तक कुछ समझते खंती में चली गई बस, यात्रियों ने बताई एक्सीडेंट की पूरी कहानी


विधायक का कहना था कि उस सड़क को बनाने के लिए उन्होंने प्रस्ताव दिया था, क्योंकि लोगों का कहना था कि सड़क खराब हो गई है। यदि सड़क बनाने लायक नहीं थी तो उस काम को रोक दिया जाता, मगर इस तरह से बदनामी नहीं करनी चाहिए थी। यह भी कहा कि महापौर सपा पार्षदों को लेकर नारियल फोड़ने जाती हैं। इस पर महापौर ने कहा कि वह क्षेत्रीय पार्षद था। इस पर मंत्री ने भी कहा कि शासनादेश के तहत क्षेत्रीय पार्षद को बुलाया जाता है।

बैठक के बाहर महापौर और विधायक दोनों ने मामले को लेकर चुप्पी साध ली। फोन करने पर विधायक प्रतिनिधि जहां थोड़ी देर में बात कराने को कहकर टालता रहे तो महापौर ने कहा ऐसी कोई बात नहीं हुई। बैठक में एमएलसी रामचंद्र प्रधान, मुकेश शर्मा व विधायक राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह शामिल रहे।

तालकटोरा के किरायेदारों का किराया माफ करने पर उठा सवाल

समीक्षा बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल ने इस बात पर नाराजगी जताई कि तीन वर्ष पहले तालकटोरा के दुकानदारों का नगर निगम सदन में किराया माफ किया गया। यह नहीं किया जा सकता। ऐसा होगा तो नगर निगम की आय कैसे बढ़ेगी? शहर की जनसुविधाओं के लिए बजट कहां से आएगा? यह प्रस्ताव पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया के समय पास हुआ था। अब इस मामले को दोबारा सदन में लाया जाएगा।

खराब ट्रैफिक व्यवस्था पर नाराज हुए मंत्री
बैठक में यातायात पुलिस के एक अधिकारी को भी बुलाया गया था। मंत्री ने कहा कि शहर में जाम की समस्या दूर कराई जाए। तत्काल ऐसे उपाय किए जाएं जिससे शहरवासियों को आसानी हो। अयोध्या रोड पर जाम का मसला भी उठा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस रोड पर फ्लाईओवर बनना है, उससे समस्या दूर हो जाएगी।

- मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि फ्लाईओवर पांच वर्ष में बनेगा। अभी क्या उपाय किया जा सकता है, उस पर काम कीजिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed