{"_id":"68e7ca5c80c661edb209b35c","slug":"up-bright-sunshine-shines-across-the-state-clouds-disappear-a-drop-in-night-temperatures-brings-signs-of-wi-2025-10-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: पूरे प्रदेश में खिली चमकदार धूप, गायब हुए बादल; रात के तापमान में गिरावट से आए सर्दी के संकेत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: पूरे प्रदेश में खिली चमकदार धूप, गायब हुए बादल; रात के तापमान में गिरावट से आए सर्दी के संकेत
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 09 Oct 2025 10:26 PM IST
सार
Weather in UP: यूपी में मौसम अब बरसात से शीत की ओर बढ़ रहा है। दिन में जहां हवाओं से उमस गायब हो रही है तो वहीं रात के तापमान में गिरावट आ रही है।
विज्ञापन
यूपी से गायब हो रहे हैं बादल।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में मानसून अब बस एक-दो दिनों में विदा होने को है। मौसम की ओर से प्रदेश में अगले पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी नहीं है। प्रदेश में हवा का रुख अब पूर्वा से पछुआ हो गया है और हवा में प्रभावी आद्रता गायब है। बृहस्पतिवार को यूपी के अधिकांश इलाकों में धूप खिली।
पछुआ की वजह से प्रदेश भर में दिन का पारा नियंत्रित रहा और धूप से तल्खी नदारद रही। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह शाम की हवा में ठंड घुलने लगी है। माैसम विभाग का कहना है प्रदेश में अगले कुछ दिनों में रात के पारे में अभी और गिरावट से रातें थोड़ी और ठंडी होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों से मानसून वापसी की परिस्थितियां बन सकती हैं।