सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Building a home will be easier for the common man, land will be cheaper; new schemes will provide benefits

यूपी: आम आदमी के लिए अपना घर बनाना होगा आसान, सस्ती होगी जमीन; नई योजनाओं में ऐसे मिलेगा लाभ

प्रवेंद्र गुप्ता, अमर उजाला लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Tue, 30 Dec 2025 06:56 PM IST
विज्ञापन
सार

Cheap land in UP: यूपी में आम आदमी के लिए घर बनाने का सपना पूरा होने जा रहा है। आने वाले समय में जमीन, मकान और फ्लैट के दाम सस्ते होने जा रहे हैं। 

UP: Building a home will be easier for the common man, land will be cheaper; new schemes will provide benefits
यूपी में सस्ती होगी जमीन। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 एलडीए और आवास विकास की नई कॉलोनियों में अब घर बनाना सस्ता होगा क्योंकि इनकी कालोनियों में जमीन की कीमत 25 प्रतिशत तक कम होगी। इसको लेकर शासन की ओर से नई गणना नीति जारी की गई है। जिसमें कई तरह के अतिरिक्त चार्ज अब हटाए जाएंगे। जिसका फायदा आने वाली नई आवासीय योजनाओं में करीब 10 लाख लोगों को मिलेगा।

Trending Videos


नई गणना नीति से अब पुरानी योजनाओं भी उन संपत्तियों की कीमत करीब 25 प्रतिशत तक कम हो जाएगी जो कई वर्षों से बिक नहीं रहीं थी। इसके लिए पहले संपत्तियों को निष्प्रयोज्य ( सेल ) घोषित किया जाएगा उसके बाद उसके रेट कम किए जाएंगे। जो नई योजनाओं आ रही हैं उनमें कई तरह का जो अतिरिक्त शुल्क लिया जाता था उसको कम किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


उसमें पार्क फेसिंग भूखंड पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क को कम करके 10 की बजाए 05 प्रतिशत कर दिया गया है। सेंटेज को भी 20 से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया गया है। अन्य मदों में लगने वाले शुल्क में भी 10 से 15 प्रतिशत तक कम कमी आएगी। इससे जमीन की कीमतों में करीब 25 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी। जिससे एलडीए की आने वाली आईटी सिटी, वेलनेस सिटी, वरुण विहार, नैमिष नगर और आवास विकास परिषद की अनंत नगर सहित अन्य जिलों गोरखपुर, प्रतापगढ़, मऊ, चित्रकूट में आने वाली आवासीय योजनाओं में भी मिलेगा।

यह अतिरिक्त चार्ज भी हुआ कम

आवास विकास परिषद के सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि अभी तक 26 वर्ष पुराने शासनादेशों के आधार पर ही संपत्तियों का मूल्यांकन तय किया जा रहा था, जिसमें 12 से 15 प्रतिशत तक ब्याज दर, 15 प्रतिशत कंटीजेंसी चार्ज और 10 से 15 प्रतिशत ओवरहेड चार्ज शामिल थे। इससे संपत्तियों के दाम बढ़ने की वजह से खरीदार नहीं मिल रहे थे। अब नई गणना नीति शासन से जारी की गई है। जिसमें कार्नर, पार्क फेसिंग या 18 मीटर अथवा उससे अधिक चौड़ी सड़क पर स्थित संपत्तियों पर लगने वाले अतिरिक्त चार्ज भी घटा दिए गए हैं। अब प्रत्येक के लिए पांच प्रतिशत और तीनों सुविधाओं के होने पर 20 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज ही लिया जाएगा। संपत्तियों के पूर्ण भुगतान पर छूट का प्रावधान भी किया गया है। इसके अनुसार 45 दिन में एकमुश्त भुगतान पर छह प्रतिशत, 60 दिन में भुगतान पर पांच प्रतिशत और 90 दिन में भुगतान पर चार प्रतिशत की छूट मिलेगी।

इस तरह कम होंगी पुरानी संपत्तियों की कीमत

नई गणना नीति के अनुसार जो संपत्तियां तीन वर्ष पुरानी हैं और पांच बार विज्ञापन निकालने के बाद भी नहीं बिक पा रही हैं उन्हें सेल जरिए से बेचने पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकेगी। इसे इस तरह समझा जा सकता है यदि कोई संपत्ति 50 लाख रुपये की थी और बिक्री न होने के कारण यह बढ़कर 55 लाख रुपये हो गई है तो बढ़ी हुई राशि यानी अतिरिक्त पांच लाख रुपये पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।
 

नई योजना से सस्ते होंगे फ्लैट-मकान

नई गणना नीति लागू होने से जमीन, मकान और फ्लैट के दाम नई योजनाओं में कम होंगे। पुरानी योजनाओं में जो संपत्तियां नहीं बिक रही हैं उनकी कीमतें भी नई नीति के तहत कम हो जाएंगे। ऐसे में लोगों का घर बनाना आसान होगा।- बलकार सिंह, आवास आयुक्त व सचिव आवास विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed