सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Chandrashekhar Azad said- the party's power will be seen in the panchayat elections, made a scathing attac

यूपी: चंद्रशेखर आजाद बोले- पंचायत चुनाव में पार्टी की दिखेगी धमक, आकाश आनंद पर किया तीखा हमला

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Sun, 01 Jun 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार

Chandrashekhar Azad: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी अपनी उपस्थित का एहसास कराएगी। 
 

UP: Chandrashekhar Azad said- the party's power will be seen in the panchayat elections, made a scathing attac
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते आजाद। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हर जिले में संगठन का विस्तार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन विस्तार कर प्रति इस पंचायत चुनाव में अपनी ताकत का एहसास कराएगी। दलित समाज से इसके लिए आगे बढ़कर आना होगा।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


वे रविवार को अटल बिहारी बाजपेई साइनटिफिक कन्वेशन सेंटर में पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज वक्फ के नाम पर मुस्लिम समाज का नंबर आया है। आगे जैन, क्रिश्चियन और अन्य समाज का नंबर आएगा, इसलिए आवाज उठाना सीखो। लड़ाई लंबी है, हमको लड़ना सीखना होगा। क्यों बार-बार ठगे जा रहे हो मियां? कह रहा हूं बार-बार मत ठगे जाओ मुस्लिम भाइयों, मेरे साथ आ जाओ। चंद्रशेखर ने कहा कि इस सरकार ने 10 साल में रामायण और वेद की कार्यशाला स्कूल में शुरू करा दी। क्या स्कूल में धार्मिक प्रचार-प्रसार उचित है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में कहते हैं कि हमें युद्ध नहीं बुद्ध चाहिए। यह सुनकर बड़ा सुकून मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


राज बदलने के लिए न बंदूक नहीं उठानी, सिर्फ वोट देना है
चंद्रशेखर ने कहा कि हमें पंचायत के साथ साथ 2027 के चुनाव की तैयारी करनी है। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ संगठन को मजबूत करने पर पूरा फोकस करें। सबसे बड़ी तर्कसंगत बात यही है कि अगर संगठन नहीं मजबूत रहेगा तो हमारा वजूद नहीं रहेगा। यही हालात रहे तो 10 साल में बहुजन समाज के पास सरकारी नौकरी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समाज पर होने वाले अत्याचारों में चिंताजनक वृद्धि हो रही है। यह न केवल संवैधानिक मूल्यों पर आघात है, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न करने वाला संकट है।

आकाश आनंद को मजबूरी में रखा और निकाला जा रहा

UP: Chandrashekhar Azad said- the party's power will be seen in the panchayat elections, made a scathing attac
आकाश आनंद - फोटो : अमर उजाला

बसपा में आकाश आनंद की दोबारा वापसी पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जनता उन्हें नकार चुकी है। मजबूरीवश उन्हें निकाला और लिया जा रहा है। उनके पास कोई विकल्प नहीं है। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का मैं सम्मान करता हूं। कांशीराम और भीमराव अंबेडकर के मिशन को अब हमारी पार्टी पूरा करेगी। चंद्रशेखर ने कहा कि बाबा साहब कहते थे कि मुर्दा लोग मिशन नहीं चलाते और जिंदा मिशन को नहीं छोड़ते। कांशीराम के संदेश और मिशन को आगे बढ़ने का काम आजाद समाज पार्टी कर रही है। एमपी-एमएलए और मंत्री बनना हमारा सपना होता, तो हमारी पार्टी के प्रथम पंक्ति में बैठे लोग आज किसी पार्टी में मंत्री होते।



बहुजन समाज 8 घंटे मजदूरी कर सकता है, 2 घंटे एक नहीं रह सकता
आजाद ने कहा कि बहुजन समाज 8 घंटे मजदूरी कर सकता है, लेकिन 2 घंटे एक होकर समाज के लिए खड़ा नहीं हो सकता। उन्होंने हाथी और महावत की कहानी सुनाई। गुलामी की बेड़ियां जब गहरी हो जाती हैं, तब हाथी और बैल को अपनी शक्तियों का एहसास नहीं होता।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed