{"_id":"696e2b72d926a13b6c00bc98","slug":"up-cm-yogi-adityanath-takes-cognizance-of-engineer-s-death-in-noida-constitutes-a-three-member-sit-report-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले में सीएम योगी का संज्ञान, एसआईटी गठित; पांच दिन में रिपोर्ट सौंपेगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले में सीएम योगी का संज्ञान, एसआईटी गठित; पांच दिन में रिपोर्ट सौंपेगी
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Mon, 19 Jan 2026 06:32 PM IST
विज्ञापन
सार
नोएडा में इंजीनियर की संदिग्ध मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सरकार ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर पांच दिन में रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा हादसे में हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी पांच दिन में जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।
16 जनवरी की रात नोएडा के सेक्टर-150 में टी प्वाइंट के पास एक कार रेलिंग तोड़ते हुए पानी भरे गड्ढे में गिर गई थी। कई घंटे तक मदद मांगने के बावजूद मदद नहीं मिली थी। पिता के सामने ही कार सवार इंजीनियर युवराज की मौत हो गई थी। मामले में कई अफसरों पर कार्रवाई भी हुई है। अब मुख्यमंत्री ने भी घटना का संज्ञान ले लिया है।
Trending Videos
16 जनवरी की रात नोएडा के सेक्टर-150 में टी प्वाइंट के पास एक कार रेलिंग तोड़ते हुए पानी भरे गड्ढे में गिर गई थी। कई घंटे तक मदद मांगने के बावजूद मदद नहीं मिली थी। पिता के सामने ही कार सवार इंजीनियर युवराज की मौत हो गई थी। मामले में कई अफसरों पर कार्रवाई भी हुई है। अब मुख्यमंत्री ने भी घटना का संज्ञान ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath takes cognisance of the Greater Noida car accident. On the CM's instructions, a three-member SIT, under the leadership of the ADG, Meerut Zone, has been constituted to investigate the incident. Divisional Commissioner Meerut and the Chief Engineer…
— ANI (@ANI) January 19, 2026
नोएडा सॉफ्टवेयर इंजीनियर मौत केस
- फोटो : अमर उजाला
