{"_id":"64eae0f4ab1e23c81309d6b6","slug":"up-college-allotted-to-tgt-pgt-candidates-2023-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: टीजीटी-पीजीटी के अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित, शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: टीजीटी-पीजीटी के अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित, शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 27 Aug 2023 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार
शासन की ओर से प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के पूर्व चयनित अभ्यर्थियों की ओर से आवंटित इंटर कॉलेज में कार्यभार नहीं ग्रहण किया गया है।

Tgt pgt exam
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में माध्यमिक के एडेड कॉलेजों में वेटिंग लिस्ट के 186 टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के बाद कॉलेज आवंटित कर दिया गया है। अब कॉलेज की ओर से इससे जुड़ी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Trending Videos
शासन की ओर से प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के पूर्व चयनित अभ्यर्थियों की ओर से आवंटित इंटर कॉलेज में कार्यभार नहीं ग्रहण किया गया है। इसे अभ्यर्थियों के स्थान पर वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों की माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से पिछले दिनों काउंसिलिंग व अन्य प्रक्रिया पूरी की गई। इसी क्रम में शनिवार को अंतिम रूप से चयनित 186 अभ्यर्थियों का स्कूल आवंटन माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव की ओर से जारी कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटन किया गया है वे इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि उनके अभिलेख पूर्णतया सही हैं। जो अभ्यर्थी कॉलेज की ओर से नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद कार्यभार नहीं संभालेंगे, उनके आवेदन निरस्त करते हुए सूचना निदेशालय को दी जाएगी।