{"_id":"68484fe93c7c0ee0bf0c29bc","slug":"up-congress-backward-class-participation-justice-conference-on-june-14-events-will-also-be-held-in-colleges-2025-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का भागीदारी न्याय सम्मेलन 14 जून को, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी होंगे आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: कांग्रेस पिछड़ा वर्ग का भागीदारी न्याय सम्मेलन 14 जून को, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी होंगे आयोजन
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 10 Jun 2025 09:01 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Congress Conference: पिछड़ी जातियों को गोलबंद करने के लिए कांग्रेस भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इसकी शुरुआत 14 जून से लखनऊ से होगी।

पिछड़ी जातियों की गोलबंदी को लेकर गंभीर है कांग्रेस।
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग ने विभिन्न जातियों को गोलबंद करने के लिए नई रणनीति अपनाई है। इसके तहत अब जिलेवार भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न जिलों के साथ ही कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में भी यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत 14 जून को लखनऊ से हो रही है।

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान पिछड़ी जातियों पर फोकस किया, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले। इसके बाद से लगातार सामाजिक न्याय और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को पूरी तरह से लागू करने की मांग की जा रही है। पार्टी विभिन्न आयोजनों के जरिए आरक्षण की सीमा भी बढ़ाने की मांग कर रही है। अब भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 14 जून को होने वाले भागीदारी न्याय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जयसिंह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन कार्यक्रमों की होगी शुरुआत
भागीदारी न्याय सम्मेलन में 14 जून से 14 जुलाई तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत हर जिले में भागीदारी न्याय पदयात्रा, ओबीसी वर्ग के विभिन्न जातियों का जातीय सम्मेलन, एक जुलाई से 14 जुलाई तक विभिन्न यूनिवर्सिटी-कॉलेज के युवाओं में भागीदारी न्याय, शिक्षा एवं रोजगार के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे, संस्थागत सर्वे कराने और आरक्षण की 50 फीसदी सीमा हटाने की मांग को लेकर गांव गांव चौपाल, बिजली निजीकरण की वजह से आरक्षित वर्ग की नौकरियों पर आए संकट आदि को लेकर अभियान चलाया जाएगा।