{"_id":"68518d9262071a73880ded56","slug":"up-congress-in-charge-said-mla-tickets-will-be-given-only-on-the-opinion-of-the-district-organization-the-or-2025-06-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: कांग्रेस प्रभारी ने कहा जिला संगठन की राय पर ही मिलेंगे विधायकी के टिकट, 2027 तक संगठन होगा मजबूत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: कांग्रेस प्रभारी ने कहा जिला संगठन की राय पर ही मिलेंगे विधायकी के टिकट, 2027 तक संगठन होगा मजबूत
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 17 Jun 2025 09:51 PM IST
विज्ञापन
सार
UP assembly elections: यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने साफ किया है कि पार्टी की नई योजना के तहत इस बार विधायकी के टिकट जिला संगठन की राय से ही मिलेंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व प्रभारी अविनाश पांडेय।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस ने प्रदेश में 2027 विधानसभा की चुनाव तैयारी शुरू कर दी है। संगठन सृजन की समीक्षा बैठक में तय किया गया कि जिला कांग्रेस कमेटियों को बूथ स्तर तक सशक्त बनाया जाएगा। टिकट वितरण में जिला कमेटी की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी। यही रणनीति बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेगी और 2027 के चुनाव में जीत का आधार मजबूत बनेगा। संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पूर्वांचल जोन के अंतर्गत आने वाले जिले सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, बलिया, संत कबीर नगर, अयोध्या और अंबेडकरनगर की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में जिला संगठन की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी। जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्ता जमीन तक कैडर को तैयार करता है। लोगों से संपर्क करता है और सड़क पर संघर्ष करता है, इसलिए उनकी राय प्रथम रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि टिकट वितरण में जिला कमेटियों की राय पर ही टिकटों का बंटवारा होगा। जिला कमेटियों द्वारा भेजे गए पैनल पर ही विचार किया जाएगा, जो जमीनी कार्य करता है। उनकी प्राथमिकता संगठन को और पार्टी को आगे बढ़ाने की रहती है। इसलिए टिकट वितरण में जिला कमेटियों की राय महत्वपूर्ण होगी।
उन्होंने कहा कि जिन जिला कमेटियों ने अपने जिलों में संगठन को मजबूत अभियान देकर काम किया, उनकी मेहनत का मूल्यांकन किया जाएगा। ताकि पार्टी को मजबूती मिल सके। बैठक में पूर्वांचल के हर जिले के मुद्दों पर बात हुई और इनसे जुड़े जरूरी मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की बात तय हुई। बैठक में आराधना मिश्रा मोना, दिनेश सिंह, अनिल यादव आदि उपस्थित थे।