यूपी: घटिया सड़क बनाने वाले ठेकेदार के छिनेंगे एक करोड़ से अधिक के काम, अब नगर निगम नहीं करेगा अनुबंध
गोमती नगर में घटिया सड़क निर्माण पकड़े जाने पर धामी कंस्ट्रक्शन को नगर निगम ने एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया। फर्म पर 50 हजार का जुर्माना और एफआईआर दर्ज हुई। अब उसके नए काम रद्द होंगे। जांच में सड़क हाथ लगाते उखड़ती मिली।
विस्तार
गोमती नगर में घटिया सड़क बनाने वाले ठेकेदार को मिले करीब एक करोड़ रुपये से अधिक लागत के सड़क निर्माण कार्यों पर संकट आ गया है। ठेकेदार को एक साल के लिए टेंडर से प्रतिबंधित किए जाने के कारण अब उन कार्यों में अनुबंध नहीं किया जाएगा जिनमें अभी नहीं हुआ है। जिसका असर 15 दिन में आवंटित हुए कार्यों पर पड़ेगा।
गोमती नगर विकल्प खंड तीन में घटिया सड़क बनाने के मामले में धामी कांस्ट्रक्शन नामक फर्म को नगर निगम ने एक साल के प्रतिबंधित किया है। इसके साथ ही फर्म के खिलाफ घटिया सड़क निर्माण के मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। फर्म पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बुधवार को मौके पर जाकर जांच भी की थी। जिसमें सड़क घटिया पाई गई थी। ऐसे ठेकेदार के खिलाफ उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सूत्रों ने बताया कि एक साल पहले भी गोमती नगर विस्तार में घटिया सड़क निर्माण करने और काम में देरी करने को लेकर भी फर्म पर आरोप लगे थे और कार्रवाई को लेकर आदेश हुए थे मगर मामले को कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया।
इतनी घटिया सड़क की हाथ लगाते उखड़ रही थी
क्षेत्रीय पार्षद शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि सड़क इतनी घटिया बनाई गई थी कि वह रात में बनी और सुबह हाथ लगाते ही उखड़ रही थी। बुधवार को जब मंडालायुक्त मौके पर गए तब भी यही स्थिति थी। उन्होंने पैर से हल्की से ठोकर मारी तो सड़क उखड़ गई। इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई थी।
प्रतिबंध का यह होगा असर
नगर निगम के अधिशासी अभियंता अतुल मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार फर्म पर एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद अब धामी कांस्ट्रक्शन के साथ नगर निगम कोई नया अनुबंध नहीं करेगा। अवस्थापना व 15वें वित्त के कई काम फर्म को लॉटरी के जरिए इधर मिले हैं। लॉटरी इसलिए डाली गई थी क्योंकि एक काम के लिए कई फर्में पात्र पाई गईं थीं। ठेकेदार फर्म अब वही काम कर पाएगी जिनका अनुबंध हो गया है।