{"_id":"68e3f5cda24e3fd9e808e483","slug":"up-demand-soars-for-flats-built-on-mafia-leader-mukhtar-s-land-1-703-forms-for-72-flats-sold-in-three-days-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: माफिया मुख्तार की जमीन पर बने फ्लैटों की बढ़ी मांग, 72 फ्लैटों के लिए तीन दिन में बिके 1703 फार्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: माफिया मुख्तार की जमीन पर बने फ्लैटों की बढ़ी मांग, 72 फ्लैटों के लिए तीन दिन में बिके 1703 फार्म
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 06 Oct 2025 10:31 PM IST
सार
माफिया मुख्तार की जमीन पर बने फ्लैटों के खरीदार खूब आ रहे हैं। इसके लिए तीन नवंबर तक पंजीकरण खुला रहेगा।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ के डालीबाग में माफिया मुख्तार के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बने 72 फ्लैटों की मांग बहुत है। पंजीकरण खुलने के महज तीन दिन के अंदर 1,703 लोगों ने फॉर्म खरीदे हैं और 58 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर पंजीकरण राशि भी जमा कर कर दी है। पंजीकरण अभी तीन नवंबर तक चलेगा।
Trending Videos
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि डालीबाग में 2,314 वर्गमीटर भूमि पर एलडीए ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना लॉन्च की है। यहां ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के तीन ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सहारा शहर की आलीशान प्रॉपर्टी अब नगर निगम की... 170 एकड़ जमीन कब्जे में ली, 10 घंटे चली कार्रवाई
ये भी पढ़ें - अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर के खिलाफ एटीएस ने दाखिल किया आरोप पत्र, जांच में इनके नाम भी आए सामने
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के इन भवनों की कीमत 10.70 लाख रुपये निर्धारित की गई है। योजना की लोकेशन काफी प्राइम है। तीन दिन में 5,616 लोगों ने इसके लिए एलडीए की वेबसाइट पर लॉगइन किया है। इनमें से 1703 लोगों ने बुकलेट खरीदी है, जबकि 58 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
वहीं, देवपुर पारा त अटल नगर आवासीय योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावरों में 2,496 फ्लैट्स लॉन्च किए गए हैं। इसमें तीन दिन में 3,078 लोगों ने एलडीए की वेबसाइट पर लॉगइन किया है। 643 लोगों ने बुकलेट खरीदी और 59 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।