{"_id":"691ab3abde887998310d67c1","slug":"up-father-s-name-removed-from-aadhaar-card-process-changed-after-august-2025-difficulties-in-getting-dl-2025-11-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: आधार कार्ड से हटा पिता का नाम, अगस्त 2025 के बाद बदली प्रक्रिया; डीएल बनवाने में आ रही दिक्कत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: आधार कार्ड से हटा पिता का नाम, अगस्त 2025 के बाद बदली प्रक्रिया; डीएल बनवाने में आ रही दिक्कत
नीरज ‘अम्बुज’, अमर उजाला लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 17 Nov 2025 11:49 AM IST
सार
Learning License in UP: अगस्त 2025 के बाद आधार कार्ड में पिता के नाम को जोड़ा नहीं जा रहा है। इसकी वजह से हजारों की संख्या में लर्निंग डीएल लटक गए हैं।
विज्ञापन
आधार कार्ड के चलते फंसे डीएल।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रशांत कुमार रेलवे अधिकारी हैं। उन्होंने लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्रयास किया। आधार कार्ड में पिता का नाम न होने से उनका लर्नर डीएल नहीं बन सका। अलीगंज निवासी नैंसी सिंह इंजीनियर हैं। जब उन्होंने ऑनलाइन लर्नर डीएल बनवाने का प्रयास किया तो उन्हें भी आधार पर पिता का नाम न होने के कारण मायूस होना पड़ा।
पिछले 90 दिन में ऐसे पांच हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं जिनका लर्नर डीएल नहीं बन सका है। वजह है आधार में पिता का नाम दर्ज न होना। ऐसे मामलों में लोग आवेदन की प्रक्रिया ही पूरी नहीं कर पा रहे। अगस्त से ही आधार में पिता का नाम नहीं होने के कारण ऐसी शिकायतें आ रही हैं। अगस्त, सितंबर, अक्तूबर में ऐसी शिकायतों की संख्या 5500 के पार जा चुकी है। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ में औसतन 30 से 35 आवेदक इसकी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं, देवा रोड स्थित एआरटीओ में लर्नर डीएल नहीं बनवा पाने वाले शिकायतकर्ताओं की संख्या 20 से 25 रहती है।
इसलिए आ रही समस्या
यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आधार में बड़ा बदलाव किया है। 25 अगस्त 2025 के बाद से जिनके आधार में कोई भी अपडेट होगा तो पिता का नाम दर्ज नहीं किया जाएगा, जबकि पहले आधार कार्ड पर पिता का नाम प्रिंट होकर आता था।
ऐसे में उन लोगों को समस्या आ रही है, जिनके आधार कार्ड में पिता का नाम नहीं है। परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए आवेदकों को आरटीओ आने की आवश्यकता नहीं है।
ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस आवेदन करने पर आधार नंबर डालना होता है, जहां से पूरा विवरण ऑटोमेटिक ले लिया जाता है। अपडेटेड आधार के मामले में पिता का नाम न मिलने पर सिस्टम प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पाता। ऐसे में आवेदकों को निराशा हाथ लगती है।
Trending Videos
पिछले 90 दिन में ऐसे पांच हजार से भी अधिक मामले सामने आए हैं जिनका लर्नर डीएल नहीं बन सका है। वजह है आधार में पिता का नाम दर्ज न होना। ऐसे मामलों में लोग आवेदन की प्रक्रिया ही पूरी नहीं कर पा रहे। अगस्त से ही आधार में पिता का नाम नहीं होने के कारण ऐसी शिकायतें आ रही हैं। अगस्त, सितंबर, अक्तूबर में ऐसी शिकायतों की संख्या 5500 के पार जा चुकी है। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ में औसतन 30 से 35 आवेदक इसकी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं, देवा रोड स्थित एआरटीओ में लर्नर डीएल नहीं बनवा पाने वाले शिकायतकर्ताओं की संख्या 20 से 25 रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसलिए आ रही समस्या
यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आधार में बड़ा बदलाव किया है। 25 अगस्त 2025 के बाद से जिनके आधार में कोई भी अपडेट होगा तो पिता का नाम दर्ज नहीं किया जाएगा, जबकि पहले आधार कार्ड पर पिता का नाम प्रिंट होकर आता था।
ऐसे में उन लोगों को समस्या आ रही है, जिनके आधार कार्ड में पिता का नाम नहीं है। परिवहन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। इसके लिए आवेदकों को आरटीओ आने की आवश्यकता नहीं है।
ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस आवेदन करने पर आधार नंबर डालना होता है, जहां से पूरा विवरण ऑटोमेटिक ले लिया जाता है। अपडेटेड आधार के मामले में पिता का नाम न मिलने पर सिस्टम प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पाता। ऐसे में आवेदकों को निराशा हाथ लगती है।
विभागों को अपडेट करना होगा सिस्टम
यूआईडीएआई के डिप्टी डायरेक्टर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पहले पिता का नाम पते वाले कॉलम में ही प्रिंट होता था। अब उसको हटा दिया गया है। आधार अपडेट कराने पर सिर्फ पता ही प्रिंट होता है।
जिन विभागों में जनयोजनाओं संबंधी प्रक्रिया में आधार से जानकारी ली जाती है, उन सभी को अपना सिस्टम इसी के अनुसार अपडेट करना होगा। यूआईडीएआई की तरफ से विभागों को इसकी जानकारी दी जा रही है। जरूरत होगी तो जहां दिक्कत आ रही है, उन विभागों को इस बारे में पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा।
जिन विभागों में जनयोजनाओं संबंधी प्रक्रिया में आधार से जानकारी ली जाती है, उन सभी को अपना सिस्टम इसी के अनुसार अपडेट करना होगा। यूआईडीएआई की तरफ से विभागों को इसकी जानकारी दी जा रही है। जरूरत होगी तो जहां दिक्कत आ रही है, उन विभागों को इस बारे में पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा।
सर्वर ठप, डीएल के आवेदक निराश लौटे
ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के लिए एनआईसी का सर्वर मुसीबतें पैदा कर रहा है। बीते दिनों पूरे दिन सर्वर ठप रहा, जिससे आवेदकों को निराश लौटना पड़ा। एनआईसी के सर्वर की दिक्कतें कई महीनों से लगातार बनी हुई हैं। लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया ऑनलाइन है। ऐसे में आरटीओ का हस्तक्षेप खत्म हो गया है। इससे आवेदकों को आए दिन दुश्वारियां हो रही हैं। इस संबंध में आरटीओ में शिकायत दर्ज कराने के बाद एनआईसी को सूचना दी गई, लेकिन सर्वर अपग्रेड नहीं किया गया। लखनऊ में करीब 250 आवेदकों के डीएल नहीं बन सके। 13 आवेदकों ने ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ में मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें निराश लौटना पड़ा।
जल्द निकाला जाएगा समाधान
लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। आधार में पिता का नाम नहीं होने या फिर स्पेशल कैरेक्टर होने से आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की शिकायतें आ रही हैं। इसे लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।-प्रदीप कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन
जल्द निकाला जाएगा समाधान
लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। आधार में पिता का नाम नहीं होने या फिर स्पेशल कैरेक्टर होने से आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की शिकायतें आ रही हैं। इसे लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।-प्रदीप कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन