{"_id":"6964d6c82824d65d3f00dfda","slug":"up-five-principal-secretaries-including-sanjay-prasad-and-ashish-goyal-promoted-to-additional-chief-secreta-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: संजय प्रसाद और आशीष गोयल समेत पांच प्रमुख सचिव बने अपर मुख्य सचिव...पढ़ें पूरी लिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: संजय प्रसाद और आशीष गोयल समेत पांच प्रमुख सचिव बने अपर मुख्य सचिव...पढ़ें पूरी लिस्ट
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Mon, 12 Jan 2026 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल में संजय प्रसाद, आशीष गोयल सहित वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव के रूप में तैनात किया है।
सचिवालय
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद समेत 1995 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दे दी है। इनमें से यूपी में तैनात पांच आईएएस को मिली पदोन्नति प्रभावी हो गई है और केंद्र में तैनात तीन को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। उनके यूपी आने की तिथि से यह पदोन्नति प्रभावी मानी जाएगी।
Trending Videos
यूपी में इसके पहले वर्ष 1994 बैच के तीन आईएएस अफसरों को अपर प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई थी। रिक्तियों के आधार पर अब वर्ष 1995 बैच के अफसरों को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। प्रमुख सचिव नियुक्ति एम. देवराज ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री और सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल, प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ कार्य अमृत अभिजात, सदस्य राजस्व परिषद आर. रमेश कुमार, प्रमुख सचिव पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मुकेश कुमार मेश्राम को तत्काल प्रभाव से पदोन्नति देते हुए अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। केंद्र में तैनात इसी बैच के भुवनेश कुमार, मृत्युंजय कुमार नारायण और संतोष कुमार यादव को यूपी में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रोफार्मा पदोन्नति की व्यवस्था की गई है। पदोन्नति पाने वाले अफसरों को 225000 सातवें वेतन आयोग के मुताबिक पे-मैट्रिक्स लेवल-17 दिया गया है।...पढ़ें पूरी लिस्ट