{"_id":"691ac20383e7b6d9900c992b","slug":"up-four-trains-will-be-cancelled-on-november-19-and-20-and-the-operation-of-six-trains-including-the-shata-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: 19 और 20 नवंबर को चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त, शताब्दी सहित इन छह ट्रेनों का संचालन भी होगा बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: 19 और 20 नवंबर को चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त, शताब्दी सहित इन छह ट्रेनों का संचालन भी होगा बाधित
अमर उजाला लखनऊ,नेटवर्क
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:04 PM IST
सार
Trains cancelled in UP: कानपुर-लखनऊ रेल लाइन में चल रहे काम की वजह से 19 और 20 नवंबर को कई ट्रेनों का संचालन बाधित होगा।
विज्ञापन
ट्रेन।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कानपुर सेंट्रल-लखनऊ रेलखंड पर स्थित जैतीपुर-हरौनी में 19 नवंबर को सुबह 10 से शाम साढ़े पांच बजे तक डाउनलाइन शिफ्टिंग का काम होगा। इस कारण चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जबकि शताब्दी सहित छह ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा।
Trending Videos
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस, 51813/14 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ जं. पैसेंजर 19 नवंबर को निरस्त रहेंगी। वहीं, 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 नवंबर को निरस्त रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में 64212 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू अपने निर्धारित समय दोपहर 12:20 के स्थान पर शाम 4:50 बजे कानपुर सेंट्रल से चलेगी। 18 नवंबर को 12173 एलटीटी मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उन्नाव, डलमऊ जंक्शन, उबरनी, रायबरेली के रास्ते, 12103 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 19 नवंबर को 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी और 12004 नई -लखनऊ जं. शताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उन्नाव, माखी, बालामऊ, लखनऊ जं. के रास्ते चलाई जएंगी।