{"_id":"68c30a1a33bb2a72280f8ee3","slug":"up-good-news-for-teachers-proposal-for-cashless-treatment-is-ready-will-be-implemented-in-both-basic-and-se-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, कैशलेस उपचार का प्रस्ताव हुआ तैयार, बेसिक-माध्यमिक दोनों में होगा लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, कैशलेस उपचार का प्रस्ताव हुआ तैयार, बेसिक-माध्यमिक दोनों में होगा लागू
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
सार
cashless scheme for teachers: यूपी के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षक दिवस पर सीएम ने कैशलेस उपचार की जिस योजना की घोषणा की थी उसका प्रस्ताव बन गया है।

योगी सरकार का शिक्षकों को तोहफा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के 11 लाख से अधिक शिक्षकों व उनके परिजनों को दीपावली से पहले कैशलेश उपचार की सुविधा देने की कवायद तेज हो गई है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इससे जुड़ी आवश्यक तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन की ओर से इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा।

Trending Videos
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ देने की घोषणा की गई थी। बेसिक में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों को भी इसमें शामिल करने की सीएम ने घोषणा की थी। इसमें 11 लाख से अधिक शिक्षक व उनके परिजनों को इसका लाभ मिलेगा। दिवाली से पहले इसे प्रभावी बनाने की योजना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में हाल में बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त बैठक कर इसकी आवश्यक रूपरेखा तैयार कर ली गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिन में इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद वहां से इसे स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा। प्रस्ताव में शिक्षकों को कोई भी अंश न देने की बात भी शामिल है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अपने स्तर से प्रस्ताव भेजा जाएगा।