{"_id":"68f9b95e169e6082840c55c8","slug":"up-if-children-s-aadhaar-is-not-updated-it-may-become-inactive-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बच्चों का आधार अपडेट नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय, बायोमीट्रिक अपडेट के लिए चलाया जा रहा अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बच्चों का आधार अपडेट नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय, बायोमीट्रिक अपडेट के लिए चलाया जा रहा अभियान
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 23 Oct 2025 10:43 AM IST
विज्ञापन
सार
बच्चे के आधार में 5 वर्ष की आयु पर पहला और 15 वर्ष की आयु पर दूसरा बायोमीट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ) अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो ये निष्क्रिय हो सकता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहयोग से बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया गया है। अभियान के अंतर्गत उन बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट (एमबीयू) पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है जो सात वर्ष और 17 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन अभी तक अपने आधार में अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट नहीं कराया है। यह अपडेट आधार के अंतर्गत जरूरी है।

Trending Videos
यदि अनिवार्य अपडेट समय पर पूरा नहीं किया जाता है, तो नियमों के अनुसार आधार संख्या को निष्क्रिय किया जा सकता है। बच्चों के आधार में अनिवार्य अपडेट के लिए स्कूलों में विशेष आधार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को सूचित किया गया है कि वे बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमीट्रिक अपडेट जल्द से जल्द कराएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - भाई दूज आज: भाइयों की दीर्घायु की कामना करेंगी बहनें, दोपहर करीब ढाई घंटे का है शुभ मुहूर्त, देखें टाइमिंग
ये भी पढ़ें - रामलला के दर्शन और आरती के समय में आज से बदलाव, ट्रस्ट ने जारी की नई समय सारिणी
वर्तमान नियमों के अनुसार बच्चे के आधार में 5 वर्ष की आयु पर पहला और 15 वर्ष की आयु पर दूसरा बायोमीट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ) अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाना चाहिए।