यूपी: प्रदेश के कोरोना मरीजों की जीनोम सिक्वेसिंग कराने के निर्देश, निजी और सरकारी प्रयोगशालाओं को आदेश
Genome sequencing of corona patients: कोविड की नई वेव से निपटने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। अब प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाएगी।

विस्तार
प्रदेश में कोविड के मरीजों की जांच के दौरान सीटी वैल्यू 25 या उससे कम मिलती है तो संबंधित मरीज की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाएगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है। शासन की ओर से भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि कई जिलों में कोविड मरीज मिले हैं। गाजियाबाद और जीबी नगर में विशेष ध्यान देने की जरूत है। यहां सर्वाधिक मरीज मिले हैं। इसी तरह अन्य जिलों में भी निगरानी रखी जाए। जांच के दौरान सिटी वैल्यू 25 या इससे कम पाए जाने पर संबंधित सैंपल की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जाए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा और मुरादाबाद मंडल के के जिलों के नमूने नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब भेजा सकता है। इसी तरह अन्य जिलों के नमूने केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजे जा सकते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अपने- अपने जिले की निजी प्रयोगशाला को भी सूचित करें। क्योंकि अभी तक पॉजिटिव आए ज्यादातर केस निजी प्रयोगशाला के ही हैं। निजी प्रयोगशाला भी सभी तरह के जांच संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करें।

अस्पताल के अधीक्षकों को सुबह- शाम देखनी होगी व्यवस्था
प्रदेश के अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए नई रणनीति अपनाई गई है। सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को सुबह और शाम के वक्त व्यवस्थाएं देखनी (राउंड) होगी। अधीक्षक के न रहने पर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी राउंड लेंगे। राउंड लेते वक्त ली गई फोटो को अपर निदेशक और महानिदेशक कार्यालय को भी भेजनी होगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी मंडलीय, जिला, महिला व संयुक्त चिकित्सालयों के अधीक्षकों को निर्देश दिया है।
प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया है कि अस्पताल के अधीक्षक हर दिन सुबह- शाम वार्ड व परिसर का निरीक्षण करें। सुबह 8.00 बजे ओपीडी के प्रारंभ होने के समय या उससे पूर्व वार्डों एवं अस्पताल परिसर का एक राउण्ड एवं इसी प्रकार देर शाम/रात्रि को एक राउण्ड अस्पताल प्रमुख व प्रभारी द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान सफाई व्यवस्था, मरीजों एवं उनके तीमारदारों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता, शीतल व साफ पेयजल की उपलब्धता, पंखे एवं कूलर की क्रियाशीलता और तीमारदारों के लिए छायादार स्थान की व्यवस्था, विद्युत सुरक्षा संबंधी चेक प्वाइंट्स, आक्सीजन प्लांट, सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे आदि व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। यह भी देखें कि मरीज व तीमारदार को बाहर से दवाएं खरीदने, जांच कराने या किसी अन्य सामग्री के किसी विशेष स्थान से क्रय के लिए मजबूर तो नहीं किया जा रहा। प्रतिदिन सुबह और शाम/रात्रि के राउण्ड के दौरान लिए गए फोटोग्राफ व्हॉट्सएप ग्रुप में साझा किए जाएंगे। इन्हें महानिदेशक व निदेशक (चिकित्सा उपचार) को भी भेजा जाएगा।
Lucknow News: राजधानी में कोरोना का दूसरा केस मिला, निजी लैब में महिला की जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.