{"_id":"68c2661664013a92010d407d","slug":"up-international-trade-show-the-world-will-taste-lucknowi-chicken-and-banarasi-paan-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: दुनिया चखेगी लखनवी चिकन और बनारसी पान, प्रदेश के हर कोने के व्यंजन का मिलेगा स्वाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: दुनिया चखेगी लखनवी चिकन और बनारसी पान, प्रदेश के हर कोने के व्यंजन का मिलेगा स्वाद
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 11 Sep 2025 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार
ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक किया जाएगा। देसी और विदेशी खरीदारों को 25 आकर्षक फूड स्टॉल्स के साथ स्वाद का खास अनुभव मिलेगा।

प्रदेश की रसोई का रंग दिखेगा।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण में इस बार देसी-विदेशी मेहमान प्रदेश के शिल्प व संस्कृति से रूबरू होने के साथ ही स्थानीय खानपान का स्वाद भी ले सकेंगे। इसके लिए शो में गेट नंबर 3 से लेकर हॉल नंबर 7 तक प्रदेश के हर कोने के व्यजंन के 25 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें बनारसी पान, मुरादाबादी दाल, लखनऊ के चिकन मटन, मथुरा के पेड़े आदि के स्टॉल शामिल हैं। ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होगा।

Trending Videos
ट्रेड शो में फूड एंड बेवरेज सेक्शन के लिए खासतौर पर 3x3 वर्ग मीटर आकार के 25 ऑक्टोनॉम स्टॉल्स बनाए जा रहे हैं। यह सेक्शन सिर्फ खानपान तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह यूपी के फूड ब्रांड्स और एमएसएमई उद्यमियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का माध्यम भी बनेगा। इतना ही नहीं, यूपीआईटीएस-2025 में आने वाले विदेशी खरीदारों के लिए यह सेक्शन किसी फूड फेस्टिवल से कम नहीं होगा। इससे गैस्ट्रोनॉमी टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - बिजली कनेक्शन लेने वाले नए उपभोक्ताओं को देने पड़ेंगे पांच से 10 हजार रुपये, स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य
ये भी पढ़ें - वीआईपी नंबर मिला नहीं अब रिफंड भी फंस गया, आवेदकों के नौ करोड़ रुपये फंसे
अवध का स्वाद : लखनऊ की मटन चिकन जुगलबंदी के साथ-साथ अवध के उरद के फरें, निमोना भात, बाजरे की रबड़ी और गुलाब खीर खास पकवान होंगे।
बनारस का स्वाद : बनारसी पान (वर्क वाला, मीठा, चॉकलेट, सादाबाद का और फायर पान) खास आकर्षण होगा। साथ ही दही-जलेबी, दही-इमरती और बनारसी लस्सी आगंतुकों को लुभाएगी।
जौनपुर का स्वाद : यहां की देसी रसोई का जायका मिलेगा।
नोएडा का स्वाद : यहां स्पेशल गोजरी थाली परोसी जाएगी।
मुरादाबाद का स्वाद: ट्रेड शो में आने वाले लोग मशहूर मुरादाबादी दाल और बिस्कुट रोटी का जायका लेंगे। इसके साथ मुरादाबादी चिकन कॉर्नर भी अलग पहचान बनाएगा।
मथुरा का स्वाद : यहां मालपुआ और मथुरा का पेड़ा आगंतुकों को आकर्षित करेंगे।
आगरा का स्वाद: दुनिया भर में चर्चित पंछी पेठा (अंगूरी, केसर और ड्राई फ्रूट) मिलेगा। साथ ही में छोले-भरे और मटर-कुल्चे भी परोसे जाएंगे।
मोदीनगर का स्वाद : मशहूर जैन शिकंजी विशेष पेशकश होगी।
अलीगढ़ का स्वाद: पराठों की विभिन्न श्रेणियां लोगों को खूब पसंद आएंगी।
खुर्जा का स्वाद: खुरचन और आलू टिक्की लोगों का मन मोह लेंगी।