{"_id":"69721c5c672997f8780b5511","slug":"up-job-opportunities-with-annual-packages-ranging-from-rs-3-to-3-57-lakh-applications-invited-for-graduate-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: तीन से 3.57 लाख रुपये सालाना पैकेज तक नौकरी का मौका, ग्रेजुएट कमर्शियल ट्रेनी पदों के लिए मांगे आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: तीन से 3.57 लाख रुपये सालाना पैकेज तक नौकरी का मौका, ग्रेजुएट कमर्शियल ट्रेनी पदों के लिए मांगे आवेदन
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 22 Jan 2026 06:18 PM IST
विज्ञापन
सार
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के माध्यम से ग्रेजुएट कमर्शियल ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। चयनित अभ्यर्थियों को तीन से 3.57 लाख रुपये सालाना पैकेज मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी है।
प्रतीकात्मक फोटो
- फोटो : AI
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एल एंड टी) कंपनी में रोजगार के अवसर हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के माध्यम से कंपनी ने आवेदन मांगे हैं। यहां महाविद्यालय के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। कंपनी की ओर से ग्रेजुएट कमर्शियल ट्रेनी पद के लिए पैन इंडिया पोस्टिंग के लिए भर्ती होगी। वहीं चयनित अभ्यर्थियों को वित्त व लेखा संचालन, जीएसटी, टीडीएस सहित कराधान गतिविधियां साइट प्रशासन, खरीद व सामग्री प्रबंधन, औद्योगिक संबंधों में सहयोग, एमआईएस रिपोर्टिंग करने के साथ-साथ आंतरिक समन्वय बनाना होगा।
Trending Videos
ये है आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता व पात्रता
आवेदन के लिए के लिए बीकॉम, बीबीए, बीबीएम, बीएससी (गणित, सीएस, सांख्यिकी) व बीए (मटेरियल मैनेजमेंट) के अंतिम वर्ष के पूर्णकालिक स्नातक छात्र पात्र हैं। अभ्यर्थियों के लिए स्नातक (चौथे सेमेस्टर तक) व कक्षा 10 व 12 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक और कोई बैकलॉग न होना अनिवार्य है। जन्म तिथि 1 जुलाई 2003 से 30 जून 2008 के बीच होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
