{"_id":"66a52599c7020014b20381a2","slug":"up-maneka-gandhi-reached-high-court-filed-petition-to-cancel-the-election-of-sp-mp-from-sultanpur-2024-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: मेनका गांधी पहुंची हाईकोर्ट, सुल्तानपुर से सपा सांसद के चुनाव को रद्द करने के लिए दाखिल की याचिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: मेनका गांधी पहुंची हाईकोर्ट, सुल्तानपुर से सपा सांसद के चुनाव को रद्द करने के लिए दाखिल की याचिका
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sat, 27 Jul 2024 10:21 PM IST
विज्ञापन
सार
Maneka Gandhi: भाजपा की वरिष्ठ नेता और हाल की लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर सीट से पार्टी की प्रत्याशी रहीं मेनका गांधी हाईकोर्ट पहुंची हैं। उन्होंने एक याचिका दायर की है।

भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी व सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका संजय गांधी ने शनिवार को 38 - सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से सपा के जीते सांसद रामभुआल निषाद के चुनाव को चुनौती देकर हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में याचिका दाखिल की। चुनाव याचिका में सपा सांसद के खिलाफ कथित रूप से चुनाव में भ्रष्ट आचरण करने के आरोप लगाकर सांसद के चुनाव को शून्य घोषित करने का आग्रह किया गया है।

Trending Videos
मेनका संजय गांधी ने शनिवार को खुद हाईकोर्ट आकर अपने अधिवक्ताओं प्रशांत सिंह अटल और अमित जायसवाल के माध्यम से चुनाव याचिका लखनऊ पीठ के सीनियर रजिस्ट्रार विवेक के समक्ष दाखिल की। याचियों के वकीलों ने कहा कि याचिका पर सुनवाई करने वाले न्यायाधीश के नामांकन के बाद याचिका सुनवाई को कोर्ट के समक्ष पेश होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद का चुनाव हारने वाली याची मेनका का मुख्य आरोप है कि सांसद रामभुआल निषाद के खिलाफ कुल 12 अपराधिक मामले लंबित हैं। जबकि उन्होंने चुनाव की प्रक्रिया की शुरुआत में फार्म 26 भरते हुए सिर्फ 8 अपराधिक मामलों का खुलासा किया। याची का यह भी आरोप है कि ऐसे में सभी आपराधिक केसों का खुलासा न करना भ्रष्ट आचरण है। जो, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 100 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है। याची ने चुनाव याचिका में आग्रह किया है कि सिर्फ इसी आधार पर 38 - सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र का चुनाव शून्य करने योग्य है।