{"_id":"67eff57a2d98b6c2380ce2df","slug":"up-mild-tremors-of-earthquake-felt-in-many-districts-of-awadh-including-lucknow-epicenter-in-nepal-2025-04-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: लखनऊ सहित अवध के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, केंद्र नेपाल में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: लखनऊ सहित अवध के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, केंद्र नेपाल में
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Fri, 04 Apr 2025 08:57 PM IST
विज्ञापन
सार
Earthquake in Nepal: शुक्रवार शाम सात बजकर 52 मिनट पर लखनऊ सहित अवध के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप का केंद्र नेपाल था।

भूकंप के झटके
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल में पांच रिक्टर की तीव्रता वाला भूकंप आया। इस भूकंप के झटके लखनऊ सहित अवध के बाकी हिस्सों में महसूस किए गए। यहां शाम सात बजकर 52 मिनट के आसपास यह झटके महसूस किए गए। यह झटके पांच से सात सेकेंड तक रहे।

Trending Videos
नेपाल में रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया है। जानकारी के मुताबिक, इसका असर उत्तर भारत में भी दिखा है, जहां हल्के झटके महसूस किए गए है। इससे पहले बंगाल की खाड़ी में 4.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा में महसूस हुए झटके
नेपाल से सटे देवीपाटन मंडल के मुख्यालय गोंडा में शुक्रवार की शाम करीब 7.52 बजे चंद सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में केंद्र होने के साथ ही 20 किलोमीटर जमीन के अंदर होने के नाते भूकंप से अभी तक कोई नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि भूकंप की खबर आने के बाद लोग घरों से बाहर आकर आपस में चर्चा करते नजर आए।
आवास विकास कालोनी निवासी सुधांशु, राजन व प्रेम का कहना है कि शुक्रवार की शाम को वह घर में थे। एकाएक चंद सेकंड के लिए लगा जैसे कुछ हिल रहा है। इस पर वह कुछ समझ पाते तब तक सब सामान्य हो गया। महाराजगंज निवासी अभय का भी यही मत था। बाद में लोगों को टीवी से पता चला कि भूकंप आया था। इसके बाद लोग एक दूसरे को फोन करके भूकंप के बारे में बताने लगे। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लोग अपने अनुभव शेयर करते नजर आए। आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था। यहां पर बहुत हल्का रहा। अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सब सामान्य है। किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।