{"_id":"691f0d5c2d05b5f8680aa66b","slug":"up-mla-surrenders-before-mayawati-satish-kumar-singh-the-only-mla-to-win-from-bsp-in-bihar-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : मायावती के सामने विधायक ने घुटने टेके, बिहार में बसपा से जीतने वाले इकलौते विधायक सतीश कुमार सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : मायावती के सामने विधायक ने घुटने टेके, बिहार में बसपा से जीतने वाले इकलौते विधायक सतीश कुमार सिंह
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Thu, 20 Nov 2025 06:15 PM IST
सार
दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात के दौरान बिहार के इकलौते बसपा विधायक सतीश कुमार सिंह घुटने टेककर आशीर्वाद लेते दिखे, जिसकी तस्वीर चर्चा में है। बसपा ने इसे एक्स पर साझा किया।
विज्ञापन
विधायक सतीश सिंह ने मायावती के साथ फोटो खिंचवाई।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बसपा सुप्रीमो मायावती से बिहार के इकलौते पार्टी विधायक सतीश कुमार सिंह (पिंटू यादव) ने दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तस्वीरें खिंचवाई। इनमें एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें विधायक सतीश सिंह घुटनों के बल मायावती के सामने बैठे हैं। दोनों हाथ जोड़ रखे हैं। जिसे बसपा ने अपने एक्स अकाउंट से जारी किया है।
कैप्शन में लिखा-'रामगढ़ से बसपा के नवनिर्वाचित विधायक सतीश कुमार सिंह ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया।' बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बसपा रामगढ़ विधानसभा सीट को 30 वोटों के अंतर से जीतने में कामयाब रही।
कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबले के बाद बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार सिंह ने मात्र 30 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सतीश कुमार को 72,689 वोट मिले, जबकि कड़ी टक्कर में बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह को 72,659 वोट प्राप्त हुए। जीत का अंतर इतना कम था कि हर राउंड के बाद स्थिति बदलती रही और आखिरी राउंड तक सस्पेंस बना रहा।
Trending Videos
कैप्शन में लिखा-'रामगढ़ से बसपा के नवनिर्वाचित विधायक सतीश कुमार सिंह ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया।' बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बसपा रामगढ़ विधानसभा सीट को 30 वोटों के अंतर से जीतने में कामयाब रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामगढ़ से बसपा के नवनिर्वाचित विधायक श्री सतीश कुमार सिंह जी ने बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/XE55aPeS7r
— BSP (@Bsp4u) November 20, 2025