सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP Murder Case: Mother, along with her daughters, killed her lover...then kept trembling after seeing the corp

UP Murder Case : मां ने बेटियों संग मिलकर अपने प्रेमी को मौत की नींद सुलाया... फिर लाश को देख कर कांपती रही

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Tue, 09 Dec 2025 07:34 PM IST
सार

राजधानी लखनऊ में इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लिव इन पार्टनर पर है। प्रेमिका ने इंजीनियर का चाकू से गला काट दिया। प्रेमिका ने खुद फोन कर पुलिस को प्रेमी की हत्या करने की जानकारी दी। मां और बेटियां पांच घंटे तक शव के साथ में रहे।
 

विज्ञापन
UP Murder Case: Mother, along with her daughters, killed her lover...then kept trembling after seeing the corp
मृतक युवक व बिस्तर पर फैला खून। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लखनऊ में बीबीडी के सलारगंज इलाके में एवेरडी कंपनी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी प्रेमिका ने कबूला है कि सूर्य प्रताप उनकी बड़ी बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर हत्या की थी। वारदात में उसकी दोनों बेटियां भी शामिल थी। मंगलवार को बीबीडी पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसकी बेटियों को बालिका सुधार गृह भेजा गया है।
Trending Videos


डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में इस बात का कबूला है कि सूर्य प्रताप सिंह उनकी बड़ी बेटी पर गलत नजर रखता था। कई बार वह छेड़छाड़ भी कर चुका था। इतना ही नहीं आरोपी विरोध करने पर मारपीट भी करता था। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि रविवार की रात सूर्य ने बड़ी बेटी को कमरे में बंद कर मारा पीटा। इस पर मां व उसकी छोटी बेटी ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और बड़ी बेटी को बचाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद सूर्य व आरोपी महिला के बीच झगड़ा होने लगा। आरोपी महिला किचन से चाकू उठाकर ले आई। मां-बेटियों ने सूर्य को फर्श पर गिरा दिया। महिला ने चाकू से सूर्य का गला रेत दिया। कुछ देर छटपटाने के बाद सूर्य की मौत हो गई।

डीसीपी ने बताया कि फिलहाल जांच में आरोपी महिला व उसकी दो बेटियों की भूमिका मिली है। महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बेटियों को बालिक सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस की विवेचना जारी है। सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है।




 

सीसीटीवी कैमरे से रखता था नजर

आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सूर्य उनकी दोनों बेटियों को घर से निकलने नहीं देता था। निगरानी के लिए उसने तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे और उसका एक्सेस उसके मोबाइल फोन पर था। यहां तक आरोपी ने महिला की बड़ी बेटी की बीच में पढ़ाई भी बंद करवा दी थी। इस साल किसी तरह महिला ने बड़ी बेटी का इंटर में दाखिला कराया था। महिला ने यह भी बताया कि बीबीडी स्थित मकान सूर्य के नाम पर है, पर जमीन सूर्य की है और मकान उसने अपने रुपये से बनवाया था।
 

UP Murder Case: Mother, along with her daughters, killed her lover...then kept trembling after seeing the corp
lucknow murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

गाल की नस कटी, सीने के पास मिला घाव का निशान

मंगलवार को सूर्य प्रताप सिंह का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गल की नस कटी मिली। सीने के पास भी धारदार हथियार से वार के निशान मिले। डॉक्टरों ने विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने भैंसाकुंड में सूर्य प्रताप सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया।

 

पिता का दावा-बेटियां अकेले हत्या नहीं कर सकती 

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद सूर्य प्रताप सिंह के पिता नरेंद्र सिंह का कहना है कि उनका इस बात का शक है कि बेटे की हत्या में अकेले मां-बेटियों का हाथ नहीं है। घटना में किसी और की भी संलिप्ता हो सकती है। उन्होंने आरोपी महिला के मोबाइल फोन की डिटेल चेक करने की मांग भी पुलिस से की है। उनका कहना अभी वही है कि आरोपी महिला ने बेटियों संग मिलकर मकान हड़पने के लिए बेटे की हत्या की है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed