{"_id":"69382b50b524dde899062550","slug":"up-murder-case-mother-along-with-her-daughters-killed-her-lover-then-kept-trembling-after-seeing-the-corp-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Murder Case : मां ने बेटियों संग मिलकर अपने प्रेमी को मौत की नींद सुलाया... फिर लाश को देख कर कांपती रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Murder Case : मां ने बेटियों संग मिलकर अपने प्रेमी को मौत की नींद सुलाया... फिर लाश को देख कर कांपती रही
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Tue, 09 Dec 2025 07:34 PM IST
सार
राजधानी लखनऊ में इंजीनियर की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप लिव इन पार्टनर पर है। प्रेमिका ने इंजीनियर का चाकू से गला काट दिया। प्रेमिका ने खुद फोन कर पुलिस को प्रेमी की हत्या करने की जानकारी दी। मां और बेटियां पांच घंटे तक शव के साथ में रहे।
विज्ञापन
मृतक युवक व बिस्तर पर फैला खून।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में बीबीडी के सलारगंज इलाके में एवेरडी कंपनी के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह की हत्या के मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी प्रेमिका ने कबूला है कि सूर्य प्रताप उनकी बड़ी बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करता था। इसी से परेशान होकर हत्या की थी। वारदात में उसकी दोनों बेटियां भी शामिल थी। मंगलवार को बीबीडी पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि उसकी बेटियों को बालिका सुधार गृह भेजा गया है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में इस बात का कबूला है कि सूर्य प्रताप सिंह उनकी बड़ी बेटी पर गलत नजर रखता था। कई बार वह छेड़छाड़ भी कर चुका था। इतना ही नहीं आरोपी विरोध करने पर मारपीट भी करता था। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि रविवार की रात सूर्य ने बड़ी बेटी को कमरे में बंद कर मारा पीटा। इस पर मां व उसकी छोटी बेटी ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और बड़ी बेटी को बचाया।
इसके बाद सूर्य व आरोपी महिला के बीच झगड़ा होने लगा। आरोपी महिला किचन से चाकू उठाकर ले आई। मां-बेटियों ने सूर्य को फर्श पर गिरा दिया। महिला ने चाकू से सूर्य का गला रेत दिया। कुछ देर छटपटाने के बाद सूर्य की मौत हो गई।
डीसीपी ने बताया कि फिलहाल जांच में आरोपी महिला व उसकी दो बेटियों की भूमिका मिली है। महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बेटियों को बालिक सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस की विवेचना जारी है। सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है।
Trending Videos
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में इस बात का कबूला है कि सूर्य प्रताप सिंह उनकी बड़ी बेटी पर गलत नजर रखता था। कई बार वह छेड़छाड़ भी कर चुका था। इतना ही नहीं आरोपी विरोध करने पर मारपीट भी करता था। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि रविवार की रात सूर्य ने बड़ी बेटी को कमरे में बंद कर मारा पीटा। इस पर मां व उसकी छोटी बेटी ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया और बड़ी बेटी को बचाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद सूर्य व आरोपी महिला के बीच झगड़ा होने लगा। आरोपी महिला किचन से चाकू उठाकर ले आई। मां-बेटियों ने सूर्य को फर्श पर गिरा दिया। महिला ने चाकू से सूर्य का गला रेत दिया। कुछ देर छटपटाने के बाद सूर्य की मौत हो गई।
डीसीपी ने बताया कि फिलहाल जांच में आरोपी महिला व उसकी दो बेटियों की भूमिका मिली है। महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि बेटियों को बालिक सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस की विवेचना जारी है। सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे से रखता था नजर
आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सूर्य उनकी दोनों बेटियों को घर से निकलने नहीं देता था। निगरानी के लिए उसने तीन सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे और उसका एक्सेस उसके मोबाइल फोन पर था। यहां तक आरोपी ने महिला की बड़ी बेटी की बीच में पढ़ाई भी बंद करवा दी थी। इस साल किसी तरह महिला ने बड़ी बेटी का इंटर में दाखिला कराया था। महिला ने यह भी बताया कि बीबीडी स्थित मकान सूर्य के नाम पर है, पर जमीन सूर्य की है और मकान उसने अपने रुपये से बनवाया था।
lucknow murder
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स