सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP News: Fierce protest, firing in Nepalganj, India-Nepal border sealed for 24 hours

UP News: नेपालगंज में उग्र विरोध, फायरिंग, भारत- नेपाल सीमा 24 घंटे के लिए सील

अमर उजाला नेटवर्क, रुपईडीहा/बहराइच Published by: ishwar ashish Updated Tue, 09 Sep 2025 07:37 PM IST
विज्ञापन
सार

नेपालगंज में अराजकता का माहौल है। युवाओं ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सेना से भी झड़प हुई। भारतीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

UP News: Fierce protest, firing in Nepalganj, India-Nepal border sealed for 24 hours
भारत नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नेपाल में सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध मंगलवार को बहराइच से सटे नेपालगंज तक पहुंच गया। हालात इतने बिगड़ गए कि नेपालगंज प्रशासन को भीड़ काबू करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी। तनाव के चलते भारत-नेपाल सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। सीमा पर आम आवाजाही पूरी तरह ठप है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

loader
Trending Videos


सुबह से ही नेपालगंज के धंबोजी चौक, बीपी चौक और नगरपालिका कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में युवा जमा हो गए। हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने नेपाल सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और सोशल मीडिया पर से प्रतिबंध हटाने की मांग उठाई। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - यूपी: चार महीने बाद कल अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी, बूथ अध्यक्षों से करेंगे संवाद; परखेंगे जिले का विकास

ये भी पढ़ें - राम मंदिर निर्माण: L&T व टाटा कंसल्टेंसी का कार्यकाल बढ़ा, अब तक 1400 करोड़ खर्च; 200 करोड़ से बनेंगी गैलरियां


सुरक्षा बलों के रोकने की कोशिश पर टकराव बढ़ गया। सेना और एपीएफ (सशस्त्र पुलिस बल) ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की, जिसके बाद युवाओं ने सड़क पर टायर जलाकर माहौल और गरमा दिया। देर शाम तक नेपालगंज की सड़कें सुरक्षा बलों और युवाओं की झड़प का अखाड़ा बनी रहीं। कई लोगों के हताहत होने की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

भारतीय सीमा पर चौकसी बढ़ी
नेपालगंज में बवाल बढ़ते ही सीमा पर तैनात एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि हर आने-जाने वाले की सघन तलाशी हुई। इसके बाद नेपालगंज में बिगड़े हालात को देखते हुए सीमा को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया और सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है।

बहराइच के एसपी रामनयन सिंह ने बताया कि नेपाल की स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती थाने रुपईडीहा, सुजौली, मोतीपुर और नवाबगंज को अलर्ट पर रखा गया है। लगातार निगरानी की जा रही है ताकि नेपाल में उपजी स्थिति का असर भारतीय सीमा तक न फैले।

अपनों की चिंता सताने लगी

नेपालगंज में जारी हिंसक प्रदर्शनों की खबरें सीमावर्ती भारतीय परिवारों की चिंता बढ़ा रही हैं। रुपईडीहा निवासी अनिल कुमार, लक्ष्मीचंद और विजय कुमार ने कहा कि उनके रिश्तेदार नेपाल में रहते हैं। हालात बिगड़ने के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी, तब तक अपनों की सुरक्षा की चिंता बनी रहेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed