{"_id":"6901d9f81724e8b5c5090f24","slug":"up-nimisha-sonkar-honored-with-mrs-india-2025-award-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मिसेज इंडिया 2025 अवॉर्ड से सम्मानित हुईं निमिषा सोनकर, लोहिया संस्थान में इस पद पर हैं कार्यरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मिसेज इंडिया 2025 अवॉर्ड से सम्मानित हुईं निमिषा सोनकर, लोहिया संस्थान में इस पद पर हैं कार्यरत
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:43 PM IST
विज्ञापन
सार
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर निमिषा सोनकर को मिसेज इंडिया 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
मिसेज इंडिया 2025 निमिषा सोनकर (बायें)
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
ब्यूटी एंड बेस्ट मैगजीन की ओर से दिल्ली में आयोजित बी एंड बी मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया 2025, सीजन 5 प्रतियोगिता में लखनऊ की मिसेज निमिषा सोनकर को मिसेज इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर निमिषा सोनकर ने राजधानी का नाम रोशन किया है। उन्हें मिसेज इंडिया 2025 का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया है। निमिषा सोनकर अपनी संवेदनशीलता, विनम्रता और समाजसेवा के लिए जानी जाती हैं। वे गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए हमेशा आगे रहती हैं। अस्पताल में यदि कोई भी मरीज सहायता के लिए पहुंचता है तो वे तत्परता से उसकी मदद करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
निमिषा सोनकर, समाज सेविका के साथ- साथ एक कवयित्री और कुशल संचालिका भी हैं। अपनी सरल शैली के माध्यम से जीवन के हर पहलू एवं भाव को अपनी कविताओं में दर्शाती हैं और अपने ऊर्जावान, कुशल और दक्ष संचालन के माध्यम से कार्यक्रम को रोचक बना देती हैं।
इस उपलब्धि से उन्होंने सिद्ध किया कि उनके पास न केवल एक सुंदर चेहरा है बल्कि एक सुंदर दिल और मजबूत व्यक्तित्व भी है। इनके दो बेटे पनव और अनव हैं जिनकी उम्र 10 व 6 वर्ष है। कार्यक्रम की आयोजक मिसेज प्रीति गुप्ता ने कहा “निमिषा सोनकर जैसी महिलाएं समाज में प्रेरणा की मिसाल हैं, जो सौंदर्य और सेवा दोनों का संगम हैं।”