{"_id":"691d5f2056605b65840a1364","slug":"up-nine-big-units-will-invest-rs-10-000-crore-in-up-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: नौ बड़ी इकाइयां करेंगी 10 हजार करोड़ का निवेश, अयोध्या सहित तीन जिलों में 2000 करोड़ की इकाइयां लगेंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: नौ बड़ी इकाइयां करेंगी 10 हजार करोड़ का निवेश, अयोध्या सहित तीन जिलों में 2000 करोड़ की इकाइयां लगेंगी
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 19 Nov 2025 11:39 AM IST
सार
यूपी में बड़ी कंपनियां 10000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। अवध में अयोध्या, रायबरेली व सीतापुर में 2000 करोड़ से इकाइयां लगेंगी। इस निवेश से 8000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में नौ बड़ी कंपनियां करीब 10000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के अंतर्गत उच्च स्तरीय प्राधिकृत समिति की बैठक में पेश एजेंडे में चार कंपनियों को लेटर आफ कम्फर्ट और एक को वित्तीय प्रोत्साहन का एजेंडा रखा गया। कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। ये कंपनियां करीब 8000 लोगों को रोजगार देंगी। ये इकाइयां मध्यांचल और पश्चिमांचल में स्थापित होंगी।
Trending Videos
लेटर ऑफ कंफर्ट प्राप्त करने वाली चार कंपनियों में पक्का लिमिटेड अयोध्या में 676 करोड़ रुपये का निवेश कर पेपर, पल्प, मोल्डेड उत्पाद और लुग्दी से जुड़ी इकाई लगाएगी। गैलेंट इस्पात 765 करोड़ से गोरखपुर में इकाई का विस्तार करेगी। सीआरडी फूड्स एंड बेवेरेजस 363 करोड़ रुपये से मथुरा में इकाई लगाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - बारिश और सहालग से सब्जियों के दाम में लगी आग... घर का बजट झुलसा, 80 में टमाटर, 160 में मटर
ये भी पढ़ें - होमगार्ड के 41,424 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए क्या है योग्यता; ये नहीं होंगे पात्र
आरसीसीपीएल 550 करोड़ से रायबरेली में हैचरी इकाई लगाएगी। ऑइनाक्स एपी 200 करोड़ से रायबरेली में ऑक्सीजन प्लांट लगाएगी। रेडिको खेतान 591 करोड़ से सीतापुर में डिस्टिलरी स्थापित करेगी। वहीं, घड़ी साबुन निर्माता कंपनी आरएसपीएल लिमिटेड कानपुर नगर में 103 करोड़ से निवेश करेगी। कंपनी चौबेपुर में डिटर्जेन्ट पाउडर की नई इकाई लगाएगी। एबिस एक्सपोर्ट इंडिया प्रा. लि. 164 करोड़ से हाथरस में हैचरी की इकाई लगाएगी।
सबसे बड़े निवेशक के रूप में एलएनके ग्रीन ने सोलर सेल और सीईएससी ग्रीन पावर लिमिटेड ने सोलर प्लांट व सोलर उपकरणों के प्लांट के लिए आवेदन किया है। एलएनके ग्रीन 3940 करोड़ और सीईएससी ग्रीन 3805 करोड़ का निवेश यीडा में करेगी। पहली कंपनी लधानी ग्रुप और दूसरी कंपनी संजीव गोयनका ग्रुप से जुड़ी है।