{"_id":"6834a2100b3335ef3502b5e7","slug":"up-nine-new-expressways-will-be-built-in-the-state-know-which-districts-they-will-pass-through-currently-6-2025-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"यूपी: प्रदेश में बनेंगे नौ नए एक्सप्रेसवे, जानिए किन जिलों से होकर निकलेंगे; अभी छह एक्सप्रेसवे हैं संचालित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: प्रदेश में बनेंगे नौ नए एक्सप्रेसवे, जानिए किन जिलों से होकर निकलेंगे; अभी छह एक्सप्रेसवे हैं संचालित
अभिषेक गुप्ता, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 26 May 2025 11:10 PM IST
सार
Expressways in UP: प्रदेश में नौ नए एक्सप्रेसवे बनने जा रहे हैं। अभी यूपी में छह एक्सप्रेवे संचालित हैं तो छह निर्माणधीन हैं।
विज्ञापन
यूपी में बनेंगे नौ नए एक्सप्रेसवे
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एक्सप्रेसवे का नया रिकॉर्ड यूपी में बनने जा रहा है। छह एक्सप्रेसवे राज्य में संचालित हैं। छह निर्माणाधीन हैं और नौ नए एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव फाइनल हो गया है। इनमें चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेस वे, मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे और लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे के अलावा गोरखपुर सिलीगुढ़ी एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे प्रमुख हैं। इन एक्सप्रेसवे पर लगभग 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।
एक्सप्रेसवे प्रदेश के रूप में यूपी ने अपनी रफ्तार और बढ़ा दी है। प्रदेश में वर्तमान में छह एक्सप्रेसवे संचालित हैं। जिसमें से एक मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे एनएचएआई ने तैयार किया है। निर्माणाधईन छह एक्सप्रेसवे में से तीन यूपीडा और तीन एनएचएआई तैयार कर रहा है। वहीं प्रस्तावित नौ एक्सप्रेसवे में से सात यूपीडा और दो एनएचएआई ( गोरखपुर-सिलीगुढ़ी एक्सप्रेसवे व गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे) तैयार करेगा। नौ नए एक्सप्रेसवे तैयार होने के बाद यूपी में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 4374 किलोमीटर हो जाएगी। इस रिकार्ड के आसपास आने में भी अन्य राज्यों को कम से कम पांच वर्ष लग जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
औद्योगिक विकास को तीव्र गति मिलेगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश को हर जिले के साथ देश के हर हिस्से से जोड़ने की मंशा के तहत यूपी में एक्सप्रेसवे का निर्माण और तेज किया जा रहा है। नौ नए एक्सप्रेसवे इसी प्रक्रिया के तहत बनाने की तैयारी है। इनसे औद्योगिक विकास को तीव्र गति मिलेगी।-श्रीहरि प्रताप शाही, एसीईओ, यूपीडा
सीएम का एलान: प्रदेश की हर विधानसभा में बनेंगे कंपोजिट विद्यालय, प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की होगी पढ़ाई
अभी संचालित एक्सप्रेस वे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे 24.53 किमी
यमुना एक्सप्रेसवे 165 किमी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 302 किमी
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 341 किमी
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे 296 किमी
मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेसवे 96 किमी
कुल लंबाई 1224.53 किमी
यमुना एक्सप्रेसवे 165 किमी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 302 किमी
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 341 किमी
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे 296 किमी
मेरठ - दिल्ली एक्सप्रेसवे 96 किमी
कुल लंबाई 1224.53 किमी
निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 91 किमी
गंगा एक्सप्रेसवे 594 किमी
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे 15.20 किमी
दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे 210 किमी
बलिया लिंक एक्सप्रेसवे 114 किमी
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे 63 किमी
कुल लंबाई 1087.20 किमी
गंगा एक्सप्रेसवे 594 किमी
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे 15.20 किमी
दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे 210 किमी
बलिया लिंक एक्सप्रेसवे 114 किमी
लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे 63 किमी
कुल लंबाई 1087.20 किमी
प्रस्तावित एक्सप्रेसवे
लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे 49.96 किमी
(आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक)
फर्रुखाबाद - लिंक एक्सप्रेसवे 90.84 किमी
(गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्स तक)
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे 74.30 किमी
(यमुना एक्स से गंगा एक्स वाया बुलन्दशहर)
झांसी लिंक एक्सप्रेसवे 118.90 किमी
विन्ध्य एक्सप्रेसवे 320 किमी
मेरठ - हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे 120 किमी
(उत्तर प्रदेश सीमा तक )
चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे 70 किमी
गोरखपुर - सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे 519 किमी
गोरखपुर - शामली एक्सप्रेसवे 700 किमी
कुल लंबाई 2063 किमी
(आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक)
फर्रुखाबाद - लिंक एक्सप्रेसवे 90.84 किमी
(गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्स तक)
जेवर लिंक एक्सप्रेसवे 74.30 किमी
(यमुना एक्स से गंगा एक्स वाया बुलन्दशहर)
झांसी लिंक एक्सप्रेसवे 118.90 किमी
विन्ध्य एक्सप्रेसवे 320 किमी
मेरठ - हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे 120 किमी
(उत्तर प्रदेश सीमा तक )
चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे 70 किमी
गोरखपुर - सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे 519 किमी
गोरखपुर - शामली एक्सप्रेसवे 700 किमी
कुल लंबाई 2063 किमी