सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Returning home for Diwali becomes more expensive and difficult, with air tickets exceeding 25,000; no spec

यूपी: महंगी और कठिन हुई दिवाली पर घर वापसी, एयर टिकट 25 हजार के पार; अब तक स्पेशल ट्रेनें चली नहीं

अमर उजाला सिटी रिपोर्टर, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Thu, 16 Oct 2025 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार

Flight travel in UP: यूपी के लोगों का दिवाली पर घर आना कठिन और महंगा होता जा रहा है। मुंबई और दिल्ली का विमान से सफर लगातार महंगा होता जा रहा है। 

UP: Returning home for Diwali becomes more expensive and difficult, with air tickets exceeding 25,000; no spec
दिवाली पर महंगी होगी हवाई यात्रा। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली बाद ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते यात्रियों को विमानों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे विमानों में किराया आसमान पर पहुंच गया है। इससे मुसाफिरों को खासी जेबें ढीली करनी पड़ेंगी। लखनऊ से मुंबई जाने वाले विमानों का टिकट 25723 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि आम दिनों में मुंबई का टिकट पांच हजार रुपये में मिल जाता है। वहीं, दिल्ली का किराया छह गुना महंगा होमर 22165 रुपये तक पहुंच गया है जो आम दिनों में तीन हजार रुपये तक होता है। एयरलाइन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की 26 अक्तूबर को सीधी उड़ान का किराया 24336 रुपये पहुंच गया है। एअर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान 22085 रुपये और एअर इंडिया की सीधी उड़ान 25723 रुपये में है। लखनऊ से दिल्ली की एअर इंडिया की एक अन्य सीधी उड़ान 15523 रुपये में, इंडिगो की सुबह रवाना होने वाली फ्लाइट का टिकट 8248 रुपये पहुंच गया है। लखनऊ से बंगलूरू जाने वाली अकासा एयर की सीधी उड़ान 16301 रुपये, इंडिगो की 20992 रुपये, एअर इंडिया एक्सप्रेस की 22165 रुपये पहुंच गई है।

Trending Videos

त्योहार सिर पर, अब कब मिलेगी स्पेशल ट्रेनों को अनुमति

UP: Returning home for Diwali becomes more expensive and difficult, with air tickets exceeding 25,000; no spec
train demo, train alert, irctc, - फोटो : अमर उजाला
 दशहरा गुजर गया। दीपावली व छठ पर्व सिर पर है, लेकिन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से भेजे गए 52 स्पेशल ट्रेनों के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में अफसरों की मंशा पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
दीपावली पर लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, पंजाब, हावड़ा रूट की ट्रेनों में वेटिंग से यात्री परेशान हैं। उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बिहार, मुंबई, पंजाब, जम्मू रूट पर कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू भी कर दिया गया है।

इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 52 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा था। इसके लिए समयसारिणी पर काम किया जा रहा है। रैक व बोगियों की भी व्यवस्था कर ली गई है, लेकिन अभी तक बोर्ड से ट्रेनों के संचालन के लिए अनुमति नहीं मिली है। इससे यह स्पेशल ट्रेनें पटरी पर नहीं उतर पा रही हैं। लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 52 स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। अनुमति का इंतजार हैं। मंजूरी मिलते ही ट्रेनों को पटरी पर उतारा जाएगा।

जल्द मंजूरी न मिली तो बढ़ेंगी मुश्किलें
दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि दीपावली व छठ पर्व सिर पर है। यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। उन्हें अब स्पेशल ट्रेनों का ही सहारा है। ऐसे में जल्द मंजूरी नहीं मिलने पर यात्रियों की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी।

इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
सूत्र बताते हैं कि जिन 52 स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है, वे लखनऊ से पटना, कोलकाता, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई आदि रूटों के लिए हैं। इससे हजारों यात्रियों को राहत हो जाएगी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed