सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: SP combines forward and backward castes for Legislative Council elections, giving tickets to three Yadavs

यूपी: विधान परिषद चुनाव में सपा ने एक साथ साधा अगड़ा और पिछड़ा समीकरण, तीन यादवों को भी दिए टिकट

अजित बिसारिया, अमर उजाला लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 15 Oct 2025 07:22 AM IST
विज्ञापन
सार

UP Legislative Council Elections: यूपी में होने वाले विधान परिषद के चुनावों में सपा ने जातीय समीकरण साधने की कोशिश की है। आने वाले समय में 5 स्नातक और 6 शिक्षक निवार्चन क्षेत्र में चुनाव होने हैं। 

UP: SP combines forward and backward castes for Legislative Council elections, giving tickets to three Yadavs
अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सपा ने विधान परिषद की आगरा-अलीगढ़ शिक्षक सीट पर डॉ. प्रकाश चंद्र गुप्ता और मेरठ-गाजियाबाद शिक्षक सीट पर नितिन कुमार तोमर को उतारने की घोषणा की। बुद्धिजीवियों के इस चुनाव में सपा का फोकस अगड़ा-पिछड़ा समीकरण साधने पर है। अब तक ठाकुर, कायस्थ व बनिया जाति के नेताओं पर दांव लगाया जा चुका है। विधान परिषद के 5 स्नातक और 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अगले साल चुनाव होने हैं। इन सीटों पर मतदाता सूची तैयार करने का काम चल रहा है। 



इसी बीच सपा ने मंगलवार को दो और प्रत्याशी उतारे। इससे पहले सपा छह और सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। इनमें वाराणसी-मिर्जापुर शिक्षक सीट पर लाल बिहारी यादव, इलाहाबाद-झांसी स्नातक सीट पर डॉ. मान सिंह यादव और वाराणसी-मिर्जापुर स्नातक सीट पर आशुतोष सिन्हा को मैदान में उतारा है। ये तीनों नेता वर्तमान में इन्हीं क्षेत्रों से विधान परिषद सदस्य हैं। इस तरह से यहां सपा ने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


 इसके अलावा गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक सीट पर कमलेश यादव, लखनऊ स्नातक सीट पर पूर्व एमएलसी कांति सिंह और मेरठ-सहारनपुर स्नातक सीट पर प्रमेंद्र भाटी को उतारने की घोषणा की। इस तरह से देखें तो अब तक घोषित सपा के 8 प्रत्याशियों में सामान्य वर्ग के बनिया, ठाकुर व कायस्थ 1-1, ओबीसी में यादव 3, गुर्जर व कुर्मी 1-1 हैं। अब सभी की नजर शेष तीन सीटों पर सपा के प्रत्याशियों पर है। माना जा रहा है कि इन सीटों पर दलित व ब्राह्मण जाति के दावेदारों को मौका मिल सकता है।

भाजपा सरकार में जातीय उत्पीड़न चरम पर-अखिलेश

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैला रही है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों से प्रशासन की सांठगांठ है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा सब कुछ बर्बाद है। भाजपा सरकार में जातीय उत्पीड़न और भेदभाव चरम पर है। अखिलेश ने प्रदेश मुख्यालय पर विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि गोमती नदी समेत अन्य नदियों की दुर्दशा के लिए मुख्यमंत्री खुद जिम्मेदार है। इस सरकार ने नदियों की सफाई के लिए कोई काम नहीं किया। समाजवादी सरकार में हमने गोमती नदी पर सबसे सुंदर रिवर फ्रंट बनाया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार तमाम फर्जी एनकाउंटर कर रही है, लेकिन उसके बाद भी कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। अस्पतालों में डॉक्टरों की बड़े पैमाने पर कमी है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इलाज मुफ्त होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, राष्ट्रीय सचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

सपा अध्यक्ष की ओर से दरगाह पर चढ़ाई जाएगी चादर
बाराबंकी में सूफी संत हाजी वारिश अली शाह का देवां शरीफ में उर्स चल रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से उर्स के मौके पर दरगाह पर चादर पेश की जाएगी। अखिलेश यादव से चादर लेकर विधायक अताउर्रहमान समेत कई नेता रवाना हो गए हैं, जो उर्स में शरीक होंगे और हाजी शाह साहब की दरगाह पर चादर पेश करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed