{"_id":"68920843740618950c023a38","slug":"up-sp-district-vice-president-caught-in-road-blockage-by-throwing-dead-body-from-moving-ambulance-2025-08-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: चलती एंबुलेंस से शव फेंकवाकर सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष, 34 के खिलाफ FIR दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: चलती एंबुलेंस से शव फेंकवाकर सड़क जाम कराने में फंसे सपा के जिला उपाध्यक्ष, 34 के खिलाफ FIR दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, गोंडा
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 05 Aug 2025 07:03 PM IST
विज्ञापन
सार
मामले में 14 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ देहात कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना का वीडियो वायरल हुआ था।

बिंदेश्वरी प्रसाद पाल व मृतक हृदय लाल
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
देहात कोतवाली क्षेत्र में बालपुर बाजार के पास सोमवार शाम चलती एबुलेंस से हृदयलाल का शव फेंककर गोंडा-लखनऊ नेशनल हाईवे जाम कराने व अराजकता फैलाने के आरोप में पुलिस ने सपा जिला उपाध्यक्ष समेत 14 नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Trending Videos
उपनिरीक्षक आत्मा सिंह ने देहात कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि लक्ष्मपुरजाट के ग्राम प्रधान व सपा जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी पाल ने मृतक हृदयलाल के परिजनों से फोन पर संपर्क किया। लखनऊ से निकलते समय ही गांव के पास नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम करने की साजिश रची गई थी। इसकी भनक लगने पर कई थानों की पुलिस मुस्तैद की गई। इसके बावजूद सोमवार को शव पहुंचने पर चलती एबुलेंस से फेंक दिया गया। इसका एक वीडियो भी वायरल कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - बाढ़ और बारिश के बीच आए मानसून थमने के संकेत, कल इन छह जिलों में भारी बरसात की चेतावनी; अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें - डोगरा रेजीमेंट सेंटर में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन अमेठी और कौशांबी के युवाओं ने आजमाई किस्मत
आरोप है कि ग्राम प्रधान ने ही फोन करके हृदयलाल के परिजनों को चलती एबुलेंस से शव फेंकने के लिए उकसाया। लखनऊ-गोंडा नेशनल हाईवे जाम करने की कोशिश की गई। पुलिस व आम राहगीरों पर पथराव किया गया। पुलिस की मौजूदगी में ही अराजकता का माहौल बनाया गया। इससे दुकानें बंद हो गईं।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मामले में सपा जिला उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान बिंदेश्वरी पाल, उनके भाई पूजाराम पाल के साथ ही गांव के राजकुमार मौर्य, राजन यादव, हरीश चौहान, सूबेदार, निसार, शेषनाथ, शिवशंकर, भानु प्रकाश कोहली, शंभू, गंगा प्रसाद, राजू और लाल साहब समेत 14 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही शव का ससम्मान अंतिम संस्कार कराया गया।
बेबुनियाद है आरोप
सपा जिला उपाध्यक्ष व ग्राम प्रधान बिंदेश्वरी पाल ने बताया कि मां का निधन हो गया है। सोमवार को महाभोज कार्यक्रम को छोड़कर पुलिस के बुलाने पर ग्राम प्रधान होने के नाते मौके पर गए थे। परिजनों को समझाकर अंतिम संस्कार कराया। परिजनों को उकसाने व हाईवे जाम कराने के प्रयास के बेबुनियाद आरोप लगाकर मुझे परेशान करने की कोशिश की जा रही है। सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने बताया कि बिंदेश्वरी पाल पार्टी में जिला उपाध्यक्ष हैं। उनकी माता जी का देहांत हो गया था। बुधवार को तेरहवीं है। एबुलेंस से शव फेंकने व हाईवे जाम करने के प्रयास की जानकारी नहीं है।
यह है मामला
लक्ष्मनपुर जाट के गड़रियन पुरवा निवासी हृदयलाल पहली अगस्त को मारपीट में घायल हो गए थे। लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया था। इसके बाद शव लखनऊ से घर लाते समय हाईवे एंबुलेंस से फेंककर परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने का प्रयास किया था।
यह है मामला
लक्ष्मनपुर जाट के गड़रियन पुरवा निवासी हृदयलाल पहली अगस्त को मारपीट में घायल हो गए थे। लखनऊ के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया था। इसके बाद शव लखनऊ से घर लाते समय हाईवे एंबुलेंस से फेंककर परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने का प्रयास किया था।