{"_id":"68221ce3ecf953b02005a92f","slug":"up-sp-has-decided-the-formula-for-giving-tickets-the-leaders-activism-at-the-booth-will-strengthen-the-clai-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: सपा ने तय किया टिकट देने का फॉर्मूला, बूथ पर नेताओं की सक्रियता मजबूत करेगी दावेदारी; जारी हुए निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: सपा ने तय किया टिकट देने का फॉर्मूला, बूथ पर नेताओं की सक्रियता मजबूत करेगी दावेदारी; जारी हुए निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 12 May 2025 09:41 PM IST
विज्ञापन
सार
SP ticket distribution: सपा ने 2027 का चुनाव लड़ने की अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सपा ने यह स्पष्ट किया है कि उसी व्यक्ति को टिकट मिलेगा जिसका सक्रियता बूथ पर होगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सपा अपने पदाधिकारियों और नेताओं के कामकाज का मूल्यांकन बूथ स्तर पर उनकी सक्रियता से तय करेगी। पीडीए पर्चा वितरण समेत तमाम मुद्दों पर वे कितना सक्रिय रहते हैं, भविष्य में उनकी टिकट की दावेदारी भी इसी आधार पर तय होगी। इसके लिए प्रदेश सपा मुख्यालय से सभी जिला व शहर कमेटियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Trending Videos
सपा नेतृत्व ने अपने संदेश में कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एक-दूसरे की शिकायत करने में समय जाया न करें। बल्कि, बूथ स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ाकर संगठन को मजबूत करें। पीडीए पर्चा को घर-घर पहुंचाएं, जिसमें संविधान पर मंडरा रहे खतरे को विस्तार से बताया गया है। मतदाता सूचियों पर पैनी निगाह रखें, ताकि कोई गड़बड़ होने पर उसे दूर करवाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा ने कार्यक्रमों की शृंखला भी जारी की है, जिनमें भागीदारी के आधार पर पदाधिकारियों की सक्रियता का आकलन किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर न्यूनतम छह माह पहले प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। ताकि, प्रत्याशियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।