UP : मिश्रा बन सुहेल ने छात्रा से की दोस्ती...अब कर रहा ब्लैकमेल; विरोध पर घरवालों को भी धमकाया
लखनऊ में छात्रा ने युवक पर आरोप लगाया है। उसका कहना है कि सुहेल उनका घर आते-जाते पीछा करने लगा। रास्ते में कई बार उसने उनके साथ छेड़छाड़ भी की। विरोध पर धमकी देता था।
विस्तार
लखनऊ के ठाकुरगंज बालागंज निवासी सुहेल सिद्दीकी ने मिश्रा बनाकर स्नातक की एक छात्रा से दोस्ती और फिर उनकी आपत्तिजनक तस्वीर हासिल कर उनको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी छात्रा पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। विरोध करने पर मारपीट की और घरवालों को धमकाया। डीसीपी साउथ के आदेश पर मंगलवार को आरोपी के खिलाफ कृष्णानगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
कृष्णानगर इलाके में रहने वाली युवती स्नातक की छात्रा है। उनके मुताबिक, कुछ माह पहले उनकी एक युवक से मुलाकात हुई। उसने अपना नाम मिश्रा बताया। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और मिलना-जुलना शुरू हो गए। छात्रा का आरोप है कि युवक ने उनके भरोसे का फायदा उठाते हुए उनकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली।
इस बीच उनका पता चला कि आरोपी का असली नाम सुहेल सिद्दीकी है और उसकी सुहेल कार सेल के नाम से दुबग्गा चौराहे पर दुकान है। इस पर उन्होंने आरोपी से दूरी बना ली। बस इस बात पर आरोपी भड़क उठा और उनकी फोटो का वायरल करने की धमकी देते हुए शारीरिक संबं बनाने का दबाव डालने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा व उनके परिजनों को घर आकर धमकाया।
डर के चलते निकलना हुआ दूभर
छात्रा का आरोप है कि सुहेल उनका घर आते-जाते पीछा करने लगा। रास्ते में कई बार उसने उनके साथ छेड़छाड़ भी की। वह विरोध करती थीं तो आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देता था। छात्रा का कहना है कि डर के चलते उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया। 27 अक्तूबर को छात्रा घर का सामान लेकर वीआईपी रोड आलमबाग से घर वापस आ रही थी। रास्ते में सुहेल सिद्दीकी ने उनका पकड़ लिया गया और गालियां देते हुए छेड़छाड़ की। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भाग निकली।
शिकायत पर कृष्णानगर पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई
छात्रा के मुताबिक, उसी दिन उनकी मां ने आरोपी सुहेल के खिलाफ कृष्णानगर पुलिस से लिखित शिकायत की थी, पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कृष्णानगर पुलिस की इस कार्यशैली से परेशान होकर छात्रा ने डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल से मिलकर मामले की शिकायत की। डीसीपी के आदेश पर मंगलवार को आरोपी सुहेल के खिलाफ कृष्णानगर थाने में केस दर्ज कराया गया। एसीपी कृष्णानगर रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी सुहेल की तलाश की जा रही है।