सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: The entire state is in the grip of rain, schools and colleges closed in many districts, alert issued in th

UP: पूरा प्रदेश बारिश की चपेट में, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज हुए बंद, इन 22 जनपदों में अलर्ट जारी; लुढ़का पारा

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Tue, 02 Sep 2025 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार

Monsoon IN UP: पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश को देखते हुए यूपी के कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। 

UP: The entire state is in the grip of rain, schools and colleges closed in many districts, alert issued in th
बारिश के कारण स्कूल बंद - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी में जमकर बारिश हो रही है। सोमवार से शुरू हुआ बारिश का यह सिलसिला मंगलवार तक जारी रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दूसरी तरफ मौसम को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मानसूनी बारिश का विस्तार पश्चिमी तराई इलाकों के साथ साथ दक्षिणी यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर आदि में भी दिखाई देगा।
loader
Trending Videos


माैसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के पश्चिमी तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दक्षिणी और पश्चिमी यूपी के 22 अन्य जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को पश्चिमी- तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत आदि में अच्छी बारिश हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


तीन सितंबर के बाद बदलेगा मौसम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बीते दो दिनों से सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के असर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इससे मानसूनी रेखा उत्तर की ओर खिसकी है। यही वजह है कि प्रदेश में 2 सितंबर को भी कहीं भारी तो कहीं अत्यधिक भारी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी। 3 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं।

इन जिलों में घोषित हुआ अवकाश

मौसम को देखते हुए कई जिलों में दो सितंबर का अवकाश घोषित कर दिया गया है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में मौसम विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट को देखते हुए मेरठ, बरेली,  बिजनौर, मुरादाबाद, रायबरेली और अलीगढ़ में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह अवकाश बारिश और शहर में हुए जलभराव की वजह से किया गया है। 


 

यहां है अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों में।

यहां है भारी बारिश का येलो अलर्ट

प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में।

लखनऊ में दिल खोलकर बरसे बादल तो बह गई गर्मी, लुढ़का पारा

UP: The entire state is in the grip of rain, schools and colleges closed in many districts, alert issued in th
बारिश का नजारा।  - फोटो : संवाद

राजधानी में तीन दिनों से बादलों की सक्रियता में बढ़ी है। रविवार की रात बादलों ने बारिश की जो शुरूआत की तो सोमवार दोपहर तक नहीं रुके। चमक-गरज के साथ बादलों ने दिल खोलकर बारिश की। सोमवार की शाम बीते 24 घंटों में हुई औसत बारिश 28.2 मिमी रिकॉर्ड की गई है।

सोमवार को दिन में बादलों की सक्रियता के बाद शाम को मौसम बेहद खुशनुमा हो गया। ठंडी हवा के झोंकों के बीच फुहारें लोगों को गुदगुदाती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के असर से सोमवार को अधिकतम तापमान का पारा 4.6 डिग्री लुढ़क गया। इससे दिन और रात के तापमान में 5.8 डिग्री का फर्क ही रह गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक मानसून का प्रवाह मध्य भारत की ओर शिफ्ट हुआ है। इसके असर से बुधवार, 3 सितंबर से समूचे उत्तर प्रदेश के साथ ही लखनऊ में भी बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल, दोनों में कमी आएगी। मंगलवार को छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।बुधवार से मानसून कमजोर पड़ेगा। बारिश थमने और धूप के असर से अगले दो-चार दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है।

सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 4.6 डिग्री की गिरावट के साथ 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री की कमी के साथ 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed