सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Train and air services hampered by cold and fog; premium Tejas train arrived at 1:30 am; flights also dela

यूपी: सर्दी और कोहरे में पस्त हुईं ट्रेन और विमान सेवाएं, रात डेढ़ पहुंची प्रीमियम गाड़ी तेजस; फ्लाइट भी लेट

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 14 Jan 2026 08:39 AM IST
विज्ञापन
सार

Weather in UP: यूपी में पड़ रहे कोहरे का सीधा असर ट्रेन और विमान सेवाओं पर पड़ रहा है। रात में पश्चिम की तरफ से आने वाली ट्रेनें इससे विशेष तौर पर प्रभावित हैं। 

UP: Train and air services hampered by cold and fog; premium Tejas train arrived at 1:30 am; flights also dela
ट्रेन कोहरा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 मौसम में उतार चढ़ाव के चलते मंगलवार को भी हवाई और ट्रेन संचालन पर असर रहा। हालांकि यह एक सप्ताह के पहले के हालत से कम है। ट्रेनें जहां पर करीब साढ़े तीन घंटे तक लेट हुईं, वहीं प्लेन करीब दो घंटे तक लेट हुए।

Trending Videos


मंगलवार को सबसे अधिक लेट नई दिल्ली लखनऊ तेजस एक्सप्रेस रही। यह लखनऊ सोमवार रात 10:05 बजे आनी थी मगर आधी रात के बाद 1:20 बजे आई। गाड़ी संख्या 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस 1:40 घंटा लेट रही। गाड़ी संख्या 12419 गोमती एक्सप्रेस मंगलवार को सुबह 5:45 बजे की जगह शाम 7:08 बजे रवाना हुई। इनके अलावा जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस 1:31 घंटा, बठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस 3:15 घंटे, लखनऊ मेल 1:17 घंटा, एसी एक्सप्रेस 2:23 घंटा, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 2:54 घंटा की देरी से आईं।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये विमान हुए लेट

6ई-5264 मुंबई-लखनऊ 51 मिनट
आइएक्स-1026 मुंबई-लखनऊ 39 मिनट
एस 5 -228 झारसुगुडा-लखनऊ 37 मिनट
क्यूपी-1524 मुंबई-लखनऊ 1:10 घंटा
क्यूपी-1152 मुंबई-लखनऊ 1:56 घंटा
6ई-7482 जयपुर-लखनऊ 1:47 घंटा
6ई-2172 दिल्ली-लखनऊ 58 मिनट
6ई-935 अहमदाबाद-लखनऊ 31 मिनट
6ई-7422 इंदौर-लखनऊ 38 मिनट
6ई-5088 मुंबई-लखनऊ 1:10 घंटा
6ई-6811 गोवा-लखनऊ 30 मिनट
एस5-223 लखनऊ-किशनगढ़ 30 मिनट
आइएक्स-2049 लखनऊ-बेंगलुरु 53 मिनट
क्यूपी 1526 लखनऊ-मुंबई 1:11 घंटा
क्यूपी 1153 लखनऊ-मुंबई 1:54 घंटा
6ई-7221 लखनऊ-इंदौर 1:40 घंटा
ई-399 लखनऊ-गोवा 50 मिनट
6ई-5201 लखनऊ-मुंबई 40 मिनट

प्रदेश में अभी कोहरे-शीतलहर का असर

UP: Train and air services hampered by cold and fog; premium Tejas train arrived at 1:30 am; flights also dela
यूपी में लगातार बढ़ रही है सर्दी। - फोटो : अमर उजाला।

मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मंगलवार को कई जिलों में शीत लहर चली। मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री दर्ज किया गया। यह प्रदेश में सबसे ठंडा जिला रहा। दूसरे नंबर पर 2.9 डिग्री तापमान के साथ मेरठ रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की दिशा पुनः परिवर्तित होकर उत्तरी पश्चिमी हो गई है। इससे बीते 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर भागों में दिन और रात के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में इस सीजन का सबसे कम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से काफी नीचे चले जाने से मेरठ, मुजफ्फरनगर और बरेली में शीतलहर चली। आगामी 48 घंटों के दौरान इसमें कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं रूहेलखंड मंडल के जिलों में कहीं-कहीं आज रात भी शीतलहर के साथ पाला पड़ने की भी संभावना बनी हुई है। यद्यपि इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों व सुदूर दक्षिणी इलाकों में कहीं-कहीं सुबह भोर के समय संभावित घने कोहरे के आसार हैं। लेकिन दिन चढ़ने के साथ तेजी से छंट जाने से दिन में धूप निकलेगी जिससे ठंड से मिलेगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी दो उत्तरोत्तर पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 15 जनवरी से 3-4 दिनों के दौरान 3-5 डिग्री की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी वर्तमान शीत लहर के दौर से निजात मिल सकती है और कोहरे के क्षेत्रफल व घनत्व में बढ़ोतरी के आसार हैं। हालांकि दिन चढ़ने के साथ कोहरा छंटने से दिन में मौसम खुशगवार रहेगा। उक्त पश्चिमी विक्षोभों के प्रभाव से 18 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है जिसके अगले 2-3 दिनों के दौरान बढ़ने के आसार हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed