{"_id":"68864f9c27e7d5f4b2066ddf","slug":"up-urban-limits-will-be-expanded-before-panchayat-elections-voter-list-amendment-process-will-be-stopped-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: पंचायत चुनाव से पहले होगा नगरीय सीमाओं का विस्तार, लगेगी मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया में रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: पंचायत चुनाव से पहले होगा नगरीय सीमाओं का विस्तार, लगेगी मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया में रोक
अजीत बिसारिया, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 28 Jul 2025 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Panchayat Elections: यूपी में पंचायत चुनाव से पहले नगरीय सीमाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके चलते मतदाता सूची में हो रही संशोधन प्रक्रिया में रोक लग सकती है।

पंचायत चुनाव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले नगरीय सीमाओं का विस्तार होगा। इसके मद्देनजर वर्तमान में चल रही ग्राम पंचायतों के परिसीमन की प्रक्रिया और मतदाता सूची को संशोधित किए जाने के अभियान पर रोक लगना तय है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संबंधित आदेश 1-2 अगस्त तक जारी हो जाएगा।

Trending Videos
पंचायतीराज विभाग ने 21 मई को शासनादेश जारी करके त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर नगर निकायों के सृजन एवं सीमा विस्तार पर रोक लगा दी थी। इतना ही नहीं ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के वार्डों के परिसीमन के लिए विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, जो 18 जुलाई से चल रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी 11 जुलाई को मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, 97 नए नगर निकायों के गठन और 107 के सीमा विस्तार के प्रस्ताव अभी पेंडिंग हैं। इसलिए नगर विकास विभाग ने पिछले सप्ताह पंचायतीराज विभाग से 21 मई के शासनादेश को रद्द करने का अनुरोध किया था। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस पर अंतिम निर्णय नहीं आया है। इससे पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार परिसीमन और मतदाता सूची संशोधित करने की प्रक्रिया चालू है।
इस बारे में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पहले नगरीय क्षेत्रों के विस्तार के प्रस्तावों पर विचार होगा। इससे भी यह माना जा रहा है कि चुनाव से संबंधित प्रक्रियाएं उसके बाद ही पूरी की जाएंगी।