सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Weather has changed in the state, sunshine and humidity will trouble people till 11 September; but many r

यूपी: प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 11 सितंबर तक धूप और उमस करेगी परेशान; पर अभी कई नदियां बाढ़ से उफान पर

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Mon, 08 Sep 2025 06:35 AM IST
विज्ञापन
सार

Weather of UP: यूपी में मौसम आने वाले चार से पांच दिन तक गर्म रहेगा। धूप और उमस बढ़ने के साथ अधिकतम और न्यूनतम पारे में भी बढ़ोत्तरी होगी। 
 

UP: Weather has changed in the state, sunshine and humidity will trouble people till 11 September; but many r
रविवार को लखनऊ में रही तीखी धूप। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश में कमी आने के बाद, कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी को छोड़कर कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है। माैसम विभाग का कहना है कि चार दिन तक थोड़े ठहराव के बाद 11 सितंबर से प्रदेश के तराई इलाकों में दोबारा मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी। पूर्वानुमान है कि दोबारा सक्रिय हुए मानसून के असर से कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज आदि में मध्यम से भारी बारिश होगी।

loader
Trending Videos


इधर बारिश में कमी आते ही यूपी में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है। रविवार को यूपी के 10 से ज्यादा जिलों में अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से मध्य भारत की ओर विकसित अवदाब राजस्थान की ओर शिफ्ट हुआ है। 11 सितंबर से मानसूनी ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी होते हुए उत्तर की ओर खिसकेगी और तराई में मध्यम से भारी बारिश होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

पारा चढ़ना शुरू, उमस ने किया बेहाल

राजधानी में रविवार को दिन भर धूप खिली रही। हवा में माैजूद नमी और धूप की तपिश ने मिलकर उमस भरी गर्मी में इजाफा किया। तापमान में बढ़ोतरी व उमस से लोग देर शाम तक परेशान रहे।आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ में अगले सात दिनों तक अच्छी बारिश के आसार नहीं हैं। पूरे सप्ताह माैसम लगभग शुष्क रहने वाला है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री की बढ़त के साथ 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री की गिरावट के साथ 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।

पर बाढ़ अभी भी बनी है मुसीबत 

UP: Weather has changed in the state, sunshine and humidity will trouble people till 11 September; but many r
Prayagraj Flood : प्रयागराज में बाढ़। - फोटो : अमर उजाला।

उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना व अन्य नदियों का बढ़ा जलस्तर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। अलीगढ़, बरेली, हाथरस, मथुरा व अन्य कई जिलों में पानी आबादी में घुस गया है। प्रशासन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद कर रहा है।

शाहजहांपुर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बरेली मोड़ ओवरब्रिज के नीचे से लेकर मौजमपुर गांव तक करीब डेढ़ किमी दूरी तक पानी करीब दो फुट और तेज बहाव से बह रहा है। इससे वाहनों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। शाम को बहाव और तेज हो गया। इससे दो पहिया वाहन और हल्के वाहन ऑटो और टेंपो का संचालन बंद हो गया। इसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। लोगों को पानी से पैदल निकलना पड़ा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed