{"_id":"69303dba174b4e915805cd49","slug":"up-weather-to-change-rapidly-in-the-state-within-48-hours-mercury-may-drop-by-four-degrees-alert-issued-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: प्रदेश में 48 घंटे के अंदर तेजी से बदलेगा मौसम, इन जिलों में चार डिग्री तक गिर सकता है पारा; अलर्ट जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: प्रदेश में 48 घंटे के अंदर तेजी से बदलेगा मौसम, इन जिलों में चार डिग्री तक गिर सकता है पारा; अलर्ट जारी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Wed, 03 Dec 2025 07:10 PM IST
सार
Weather in UP: यूपी के मौसम में बदलाव आने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में एकदम से गिरावट हो सकती है।
विज्ञापन
जोर पकड़ती सर्दी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में ठंडी पछुआ हवाओं से साथ सर्द माैसम ने पांव पसारने शुरू कर दिया है। बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी संभागों के कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से नीचे रिकार्ड किया गया। दिन में गुनगुनी धूप खिली और 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी पछुआ हवाओं से माैसम में नर्मी बनी रही।
Trending Videos
माैसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में प्रदेश में दिन व रात का पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक और लुढ़क सकता है। आशंका जताई जा रही है कि इस सीजन में सर्दी के ज्यादा तेज रहने के आसार हैं। तापमान ऐसे ही लुढ़कता रहा तो जल्द ही प्रदेश के कोल्ड वेव यानी शीतलहर का असर दिखाई देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सुबह के समय प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है। हालांकि पछुआ हवाओं की वजह से घने कोहरे की संभावना अभी नहीं है।