{"_id":"68f4d64c7ccf9d523b07ddff","slug":"up-western-disturbances-will-cause-temperatures-to-drop-after-diwali-with-a-u-turn-forecast-from-october-22-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: दिवाली के बाद पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गिरेगा प्रदेश में पारा, 22 अक्तूबर से यू-टर्न के पूर्वानुमान जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दिवाली के बाद पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गिरेगा प्रदेश में पारा, 22 अक्तूबर से यू-टर्न के पूर्वानुमान जारी
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 19 Oct 2025 05:45 PM IST
सार
Weather in UP: यूपी में मौसम स्थिर बना हुआ है। दिन में जहां धूप और गर्मी हो रही है तो वहीं रात के पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। यह बदलाव दिवाली के बाद ज्यादा होगा।
विज्ञापन
बृहस्पतिवार सुबह सड़कों पर छाया कोहरा।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से दिन और रात दोनों के तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। माैसम विभाग का कहना है कि 22 अक्तूबर को यूपी में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से प्रदेश में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी, पारे में दोबारा गिरावटआएगी और ठंड में हल्का इजाफा होगा। आने वाले दो दिनों के अंदर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
इधर यूपी में पछुआ की रफ्तार थमने से गिरते पारे पर एकदम से लगाम लगा है। वहीं दिन में धूप खिलने से दोपहर में लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। रविवार को कानपुर, उरई में दिन का अधिकतम पारा 35 डिग्री के पार चला गया। वहीं बहराइच, सुल्तानपुर और प्रयागराज में भी दिन में तेज धूप महसूस की गई। कई अन्य जिलों में भी दिन का पारा सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। माैसम विभाग का कहना है कि फिलहाल कुछ दिन प्रदेश में दिन व रात के पारे में हल्की बढ़त देखने को मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 22 अक्तूबर को प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इससे बादलों की आवाजाही से दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा।