{"_id":"6920590a297c4cda370a241d","slug":"up-with-the-help-of-ai-stomach-and-intestinal-diseases-can-now-be-detected-this-modern-technique-has-been-d-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : एआई की मदद से अब पेट और आंतों की बीमारियों का लगेगा पता, विकसित हुई ये आधुनिक टेक्निक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : एआई की मदद से अब पेट और आंतों की बीमारियों का लगेगा पता, विकसित हुई ये आधुनिक टेक्निक
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Fri, 21 Nov 2025 05:50 PM IST
सार
लखनऊ विश्वविद्यालय के शोधकर्ता ने एआई आधारित तकनीक विकसित की है, जो एंडोस्कोपी इमेज का बारीकी से विश्लेषण कर पेट और आंतों की बीमारियों का शुरुआती चरण में ही पता लगा लेती है।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में पेट और आंतों की गंभीर बीमारियों की पहचान अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और सटीक हो गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग विभाग के डॉ. रोहित श्रीवास्तव ने एक आधुनिक एआई आधारित तकनीक विकसित की है, जो एंडोस्कोपी इमेज का गहराई से विश्लेषण कर बीमारी के शुरुआती चरण में ही उसका पता लगा लेती है।
इस तकनीक की खासियत है कि इसका सेमांटिक सेगमेंटेशन सिस्टम, जो एंडोस्कोपी चित्रों में रोगग्रस्त हिस्सों को बारीकी से चिन्हित करता है। छोटे से छोटा पॉलिप्स, अल्सरेटिव कोलाइटिस या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत पकड़ लेता है। कई बार आंख से न दिखने वाले सूक्ष्म बदलाव भी यह तकनीक उजागर कर देती है।
Trending Videos
इस तकनीक की खासियत है कि इसका सेमांटिक सेगमेंटेशन सिस्टम, जो एंडोस्कोपी चित्रों में रोगग्रस्त हिस्सों को बारीकी से चिन्हित करता है। छोटे से छोटा पॉलिप्स, अल्सरेटिव कोलाइटिस या किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत पकड़ लेता है। कई बार आंख से न दिखने वाले सूक्ष्म बदलाव भी यह तकनीक उजागर कर देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन