{"_id":"6915a9a64f91f42eac050ec7","slug":"up-workshop-on-agricultural-development-from-november-17-brainstorming-on-earning-more-profits-at-lower-cost-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कृषि विकास पर कार्यशाला 17 नवंबर से, कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने पर होगा मंथन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कृषि विकास पर कार्यशाला 17 नवंबर से, कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने पर होगा मंथन
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 13 Nov 2025 03:19 PM IST
सार
लखनऊ में कृषि विकास 17 नवंबर से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में डिजिटल एग्रीकल्चर और कृषि में एआई के प्रयोग पर चर्चा होगी।
विज्ञापन
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में 17 नवंबर को विकसित कृषि अभियान की शुरुआत होगी। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहेंगे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में कृषि के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी। यह जानकारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि कृषि विश्विद्यालयों के कुलपति और विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। वे अपने सुझाव देंगे। भविष्य की कृषि रूपरेखा पर सुझाव लेंगे। उन्होंने बताया कि 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था में कृषि की हिस्सेदारी बढ़ेगी। खेती में तकनीक का प्रयोग बढ़ाया जाएगा। क्लस्टरवार खेती की जाएगी। जिस तरह से जलवायु परिवर्तन होगा उसी तरह से संबंधित क्षेत्र में खेती कराई जाएगी। बीज उत्पादन पार्क का निर्माण हो रहा है। इसका भी फायदा किसानों को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि में एआई: कृषि मंत्री ने कहा कि क्लाइमेट बदलाव के बारे में किसानों को पहले से ही वाकिफ कराना होगा। इस पर भी कार्यशाला में विचार होगा। एआई के जरिए पहले से ही बदलाव का अंदाजा लगाया जा सकता है इसलिए इस पर विचार किया जाएगा।