यूपी चुनाव विशेष: आज अमर उजाला डॉट कॉम पर पढ़ें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
आप मुख्यमंत्री योगी के इस विशेष साक्षात्कार को सोमवार 24 जनवरी को हमारी वेबसाइट www.amarujala.com और यू-ट्यूब चैनल www.youtube.com पर देख सकते हैं।

विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर उजाला अखबार और डिजिटल को विशेष साक्षात्कार दिया है। इसमें मुख्यमंत्री योगी ने मौजूदा राजनीतिक समीकरणों, अपनी सरकार के कामकाज और विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब दिए हैं। सीएम योगी ने बताया कि वह विधानसभा चुनाव में भाजपा की दोबारा जीत को लेकर आश्वस्त क्यों हैं और इसके पीछे किन बिंदुओं को आधार मानते हैं।

इन मुद्दों पर पूछे गए सवाल
योगी आदित्यनाथ ने अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता जैसे मुद्दों पर अमर उजाला के सीधे सवालों के जवाब दिए हैं। यह भी बताया कि पिछले पांच साल के दौरान ऐसा कौन-सा काम है, जो वह नहीं कर सके और अगली बार मौका मिलने पर उनके लिए प्राथमिकता क्या रहेगी? आप मुख्यमंत्री योगी के इस विशेष साक्षात्कार को सोमवार 24 जनवरी को हमारी वेबसाइट www.amarujala.com और यू-ट्यूब चैनल www.youtube.com पर देख सकते हैं। इसके लिए जुड़े रहिए अमर उजाला डॉट कॉम के साथ।
सात चरणों में उत्तर प्रदेश में होंगे विधानसभा चुनाव
- पहले चरण में 11 जिलों शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में चुनाव होगा।
- दूसरे चरण में नौ जिलों सहारनपुर, बदायूं, बिजनौर, अमरोहा, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और बरेली में वोट डाले जाएंगे।
- तीसरे चरण में 16 जिलों कासगंज, एटा, हाथरस, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इटावा मतदान होगा।
- चौथे चरण में नौ जिलों पीलीभीत, लखमीपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में वोट पड़ेंगे।
- पांचवें चरण में 11 जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, अमेठी, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ में वोट डाले जाएंगे।
- छठे चरण में 10 जिलों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, देवरिया, बलिया, गोरखपुर और कुशीनगर में वोट डाले जाएंगे।
- सातवें चरण में नौ जिलों आजमगढ़, वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, भदोही और जौनपुर में वोटिंग होगी।