{"_id":"68ad06630224515aa606eb26","slug":"vice-presidential-election-india-alliance-candidate-b-sudarshan-reddy-will-come-to-lucknow-today-will-hold-a-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"उप राष्ट्रपति चुनाव: लखनऊ आएंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी, अखिलेश के साथ करेंगे प्रेसवार्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उप राष्ट्रपति चुनाव: लखनऊ आएंगे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी, अखिलेश के साथ करेंगे प्रेसवार्ता
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 26 Aug 2025 06:30 AM IST
विज्ञापन
सार
Vice Presidential Election:उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ आएंगे। वह यहां कांग्रेस-सपा के नेताओं से मिलेंगे।

बी. सुदर्शन रेड्डी और राहुल गांधी की मुलाकात हो चुकी है।
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
इंडिया गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ में सपा और कांग्रेस के सांसदों के बीच अपनी बात रखेंगे। प्रदेश सपा मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपा और कांग्रेस के सभी सांसद आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बी सुदर्शन रेड्डी संयुक्त प्रेसवार्ता भी करेंगे।
लोकतंत्र की स्थिति देश में कमजोर
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थिति कमजोर हो गई है और संविधान को चुनौती दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वह संविधान की रक्षा और उसे मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
पीटीआई को दिए एक विशेष इंटरव्यू में रेड्डी ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने बताया कि उनका नाम कैसे सामने आया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' जैसे शब्दों को लेकर चल रही बहस पर भी राय रखी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से नक्सलवाद समर्थक कहे जाने पर भी जवाब दिया।

Trending Videos
लोकतंत्र की स्थिति देश में कमजोर
विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थिति कमजोर हो गई है और संविधान को चुनौती दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वह संविधान की रक्षा और उसे मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीटीआई को दिए एक विशेष इंटरव्यू में रेड्डी ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने बताया कि उनका नाम कैसे सामने आया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' जैसे शब्दों को लेकर चल रही बहस पर भी राय रखी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से नक्सलवाद समर्थक कहे जाने पर भी जवाब दिया।