सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   When Dharmendra said to Dr. Neelkamal, "Hey, your eyes are exactly like Hema's..."

Lucknow News: जब डॉ. नीलकमल से धर्मेंद्र ने कहा- अरे, तुम्हारी आंखें तो बिल्कुल हेमा जैसी हैं...

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन
When Dharmendra said to Dr. Neelkamal, "Hey, your eyes are exactly like Hema's..."
अभिनेता धर्मेंद्र के साथ डाॅ. नीलकमल। स्रोत ः स्वयं
विज्ञापन
लखनऊ। हिंदी सिनेमा में हीमैन के नाम से मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरी दुनिया में उनके प्रशंसक दुखी हैं। लखनऊ में भी उनके चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है। दो साल पहले धर्मेंद्र अपनी फिल्म इक्कीस की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आए थे और यहां कई दिन रुके थे। इस दौरान उन्होंने अपने हंसमुख स्वभाव से न सिर्फ साथी कलाकारों का बल्कि प्रशंसकों का भी दिल जीत लिया था। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे। उनके निधन पर स्थानीय कलाकारों ने दुख व्यक्त किया है।
Trending Videos

कानपुर के क्राइस्टचर्च कॉलेज में केमिस्ट्री की लेक्चरर और अभिनेत्री डॉ. नीलकमल ने बताया कि उन्होंने धर्मेंद्र के साथ 11, 12 और 13 नवंबर को फिल्म इक्कीस की लखनऊ में शूटिंग की थी। उस दौरान उनका व्यवहार इतना सौम्य था कि लगा ही नहीं कि वे इतने बड़े एक्टर हैं। उन्होंने हम सभी साथी कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाए। उस दौरान एक वाकये को याद कर वे भावुक हो गईं। कहा कि शूटिंग के दौरान जब मैं उनसे मिली तो देखते ही उन्होंने मुझ जैसी अदनी से कलाकार को ऐसा कॉम्प्लीमेंट दिया कि मुझे जिंदगी भर याद रहेगा। उन्होंने कहा कि आप अच्छी एक्टिंग करती हैं और आपकी आंखें तो बिल्कुल हेमा जैसी हैं। यह सुनकर मेरी आंखें भर आईं। इसी फिल्म में एक और कलाकार लखनऊ की तूलिका बनर्जी ने बताया कि उनके साथ काम करके बहुत मजा आया। वे इतने हंसमुख स्वभाव के थे कि नए कलाकार भी उनके साथ सहज हो जाते थे। उनका जाना पूरी फिल्मी दुनिया के लिए किसी आघात से कम नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

करीब दो हफ्ते पहले स्वास्थ्य बिगड़ने पर धर्मेंद्र को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान उनके निधन की अफवाह भी फैल गई थी और देशभर में उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थनाएं की गईं। वे सकुशल घर भी पहुंच गए थे। किसी को क्या पता था कि वह अफवाह दो हफ्ते में ही सच साबित हो जाएगी। सोमवार सुबह उनके निधन की सूचना ने प्रशंसकों को एक बार फिर से गहरा सदमा दिया। वर्ष 2023 में जब धर्मेंद्र अपनी फिल्म इक्कीस की शूटिंग के सिलसिले में लखनऊ आए थे तो उन्हें देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा था। इस दौरान उन्होेंने यहां लालबाग, हजरतगंज, कैसरबाग, सिटी स्टेशन, नदवा कॉलेज, टीले वाली मस्जिद और छोटा इमामबाड़ा के आसपास शूटिंग की थी।
2023 में जब धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस की शूटिंग के लिए लखनऊ में थे तो एक दिन सिटी स्टेशन के पास एक दृश्य के फिल्मांकन के दौरान जैसे ही पता चला तो वे अपने चहेते अभिनेता और देखने पहुंच गए। देखते ही देखते यहां प्रशंसकों की भारी भीड़ पहुंच गई और किसी तरह से धर्मेंद्र को वहां से निकाला गया। इस दौरान धर्मेंद्र के साथ कुछ दृश्यों में अभिनेता जयदीप अहलावत भी मौजूद थे। एक सीन में धर्मेंद्र और जयदीप ने मेथाडिस्ट चर्च से लेकर लालबाग चौराहे तक का सफर का में बैठकर शूट किया था। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी इस फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे। आईजीपी को लाहौर एयरपोर्ट का लुक दिया गया था। इस फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में धर्मेंद्र लखनऊ में करीब 20 दिनों तक रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की थी आत्मीय मुलाकात
इक्कीस की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। उस मुलाकात के समय की फोटो भी खूब वायरल हुईं थीं। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई और मुख्यमंत्री ने उन्हें एक स्मृति चिह्न भी भेंट किया था।

1966 में जू हुई थी धर्मेंद्र की फिल्म ममता की शूटिंग

करीब 59 साल पहले लखनऊ जू में धर्मेंद्र की एक फिल्म ममता के कुछ दृश्यों की शूटिंग की गई थी। फिल्म की अभिनेत्री सुचित्रा सेन गोद में एक छोटी बच्ची को लेकर एक महिला के साथ टाइगर के बाड़े के सामने खड़ी होती हैं और तभी एक दृश्य में दिखाया जाता है कि टाइगर बाड़े के खुले हिस्से में आकर दहाड़ने लगता है। एक सीन में जू के नरही की तरफ वाले गेट पर भी कुछ सीन फिल्माए गए थे जिसमें एक आदमी उस बच्ची को लेकर भागता है और पकड़ा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed