{"_id":"69158b3562e3a50c4a0a490a","slug":"wolf-terror-another-attack-in-bahraich-abducted-an-innocent-child-playing-outside-his-home-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"भेड़िये का आतंक: बहराइच में फिर हमला, घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया , ड्रोन की मदद से खोज जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भेड़िये का आतंक: बहराइच में फिर हमला, घर के बाहर खेलती मासूम को उठा ले गया , ड्रोन की मदद से खोज जारी
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 13 Nov 2025 01:09 PM IST
सार
बहराइच में भेड़िये ने फिर से हमला कर दिया। तीन साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि भेड़िया आया और उसे उठा ले गया। मासूम की तलाश जारी है।
विज्ञापन
मासूम की तलाश की जा रही है।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िये का आतंक बृहस्पतिवार को देखने को मिला। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के गोडहिया नंबर-3, नया लोधन पुरवा गांव में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास भेड़िये ने हमला कर दिया। इस बार उसका निशाना तीन साल की मासूम जाह्नवी पुत्री संतोष बनी। बच्ची अपने घर के सामने धूप में खेल रही थी तभी अचानक भेड़िया आया और उसे उठा ले गया।
Trending Videos
घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोर मचाकर भेड़िये का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह झाड़ियों की ओट लेते हुए गन्ने के खेत में भाग निकला। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और ड्रोन कैमरे की मदद से बच्ची की खोज शुरू कर दी है। ग्रामीण भी टीम के साथ खेतों की तरफ खोजबीन में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - हमदर्द बनकर युवाओं को दहशतगर्द बनाती थी शाहीन, मरीजों का करती थी ब्रेनवॉश, चौंकाने वाले खुलासे
ये भी पढ़ें - दिल्ली ब्लास्ट: डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी एटीएस, कार की होगी फोरेंसिक जांच
डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि टीम मौके पर तैनात है। ड्रोन कैमरे से इलाके की गहन तलाशी ली जा रही है। उम्मीद है जल्द ही कोई सुराग मिलेगा। गांव में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के इलाकों में भेड़िये को कई बार देखा गया है लेकिन अब उसने फिर हमला कर दिया जिससे दहशत और बढ़ गई है।