{"_id":"696e232bc1cd43305a0b2f39","slug":"women-military-police-recruitment-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1566612-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 18 को एएमसी स्टेडियम में होगी महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 18 को एएमसी स्टेडियम में होगी महिला मिलिट्री पुलिस भर्ती रैली
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के स्टेडियम में 18 फरवरी को महिला मिलिट्री पुलिस अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह उत्तर प्रदेश में होने वाली छठी भर्ती रैली होगी। इसमें यूपी व उत्तराखंड की एक हजार महिला अभ्यर्थी शामिल होंगी।
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि रिक्रूटिंग ज़ोन यूपी एवं उत्तराखंड, रिक्रूटिंग ऑफिस(हेडक्वार्टर) लखनऊ के तहत महिला मिलिट्री पुलिस अग्निवीर भर्ती रैली कराई जा रही है। एक दिवसीय रैली में वे अभ्यर्थी शामिल होंगी, जिन्होंने गत वर्ष जुलाई में हुए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम को पास किया है। इस रैली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों से लगभग एक हजार शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करने वाले यूपी-उत्तराखंड के सभी अभ्यर्थियों को अलग से एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी नए जारी किए गए एडमिट कार्ड पर 18 फरवरी की सुबह चार बजे एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगी। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, उन्हें ईमेल पर एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम, लखनऊ में रैली में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे दौड़ और अन्य टेस्ट के लिए अभ्यास करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचें। दलालों से सतर्क रहें। दौड़ वगैरह फिजिकल टेस्ट को पास करने के लिए दवाओं या नशे का इस्तेमाल न करें। रैली से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर अभ्यर्थी रिक्रूटिंग ऑफिस लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं।
लखनऊ। छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के स्टेडियम में 18 फरवरी को महिला मिलिट्री पुलिस अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह उत्तर प्रदेश में होने वाली छठी भर्ती रैली होगी। इसमें यूपी व उत्तराखंड की एक हजार महिला अभ्यर्थी शामिल होंगी।
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि रिक्रूटिंग ज़ोन यूपी एवं उत्तराखंड, रिक्रूटिंग ऑफिस(हेडक्वार्टर) लखनऊ के तहत महिला मिलिट्री पुलिस अग्निवीर भर्ती रैली कराई जा रही है। एक दिवसीय रैली में वे अभ्यर्थी शामिल होंगी, जिन्होंने गत वर्ष जुलाई में हुए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम को पास किया है। इस रैली में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों से लगभग एक हजार शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करने वाले यूपी-उत्तराखंड के सभी अभ्यर्थियों को अलग से एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी नए जारी किए गए एडमिट कार्ड पर 18 फरवरी की सुबह चार बजे एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम में रिपोर्ट करेंगी। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है, उन्हें ईमेल पर एडमिट कार्ड भेजे गए हैं। एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम, लखनऊ में रैली में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे दौड़ और अन्य टेस्ट के लिए अभ्यास करें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज लेकर पहुंचें। दलालों से सतर्क रहें। दौड़ वगैरह फिजिकल टेस्ट को पास करने के लिए दवाओं या नशे का इस्तेमाल न करें। रैली से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर अभ्यर्थी रिक्रूटिंग ऑफिस लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
