{"_id":"5cfdf20fbdec220774415ac4","slug":"yogi-adityanath-meeting-with-officers-in-lokbhawan-on-law-and-order","type":"story","status":"publish","title_hn":"महिला सुरक्षा पर सीएम योगी ने अफसरों संग की बैठक, एंटी रोमियो स्क्वायड को प्रभावी बनाने का आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महिला सुरक्षा पर सीएम योगी ने अफसरों संग की बैठक, एंटी रोमियो स्क्वायड को प्रभावी बनाने का आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 10 Jun 2019 04:19 PM IST
विज्ञापन

अफसरों संग बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : amar ujala
यूपी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों से नाराज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व गृह विभाग के अफसरों संग बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ ही प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वायड को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अलीगढ़, कुशीनगर व हमीरपुर की घटनाओं की समीक्षा की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कॉलेजों व ग्रामीण क्षेत्रों में फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने व एंटी रोमियो स्क्वायड को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
UP DGP after UP CM held a meeting with Chief Secy & Sr police officials: Kushinagar, Hamirpur&Aligarh all cases were reviewed by CM,it was decided to identify&take strict action against criminal elements.Foot patrolling will be increased&anti-romeo squads will be made more active pic.twitter.com/o3kBVQ5Pyv
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2019
आपको बता दें कि अलीगढ़ में एक मासूम की हत्या, हमीरपुर में छात्रा के साथ अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या व महिलाओं के खिलाफ अपराधों से सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
इसे लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में यूपी अपराध प्रदेश बनता जा रहा है। भाजपा ने देश ही नहीं दुनिया में प्रदेश की बदनामी करा दी है।
राज्य सरकार अपराधों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल रही है। न तो प्रदेश से अपराधी बाहर गए हैं और न ही जेल जाने का उन्हें कोई भय है। माफिया और अफसरशाही के गठजोड़ से अपराधियों के धंधे बेरोकटोक फल-फूल रहे हैं।