{"_id":"681ca057a1ba4727ea061623","slug":"young-man-called-from-home-crushed-death-tractor-family-members-protested-keeping-body-road-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: इंदिरा नगर में युवक की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या, घर से बुलाकर ले गए थे और मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: इंदिरा नगर में युवक की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या, घर से बुलाकर ले गए थे और मार डाला
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 08 May 2025 06:02 PM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ के इंदिरा नगर में एक युवक की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी गई। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक को घर से बुलाकर ले गए थे। सुबह खून से लथपथ हालत में शव मिला।

मौत के बाद बिलखते सूरज (दायें) के परिजन।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
इंदिरानगर के जरहरा रसूलपुर गांव निवासी सूरज यादव (25) की मारपीट के बाद ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी गई। घर से कुछ दूरी पर बुधवार सुबह उनका खून से लथपथ शव मिला। हत्या का आरोप ट्रैक्टर मालिक राज जायसवाल और उसके साढ़ू पर लगा है। सूरज के पिता झब्बू ने साजिश रचने, हत्या और धमकाने का केस दर्ज कराया है।
विज्ञापन
Trending Videos
एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह का कहना है कि नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि सूरज आरोपी राज का ट्रैक्टर चलाता था। पहले पुलिस को सूरज के हादसे में मारे जाने की सूचना मिली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े- UP: सीएम योगी बोले- दुस्साहस करने वालों के मंसूबे को मिनटों में चकनाचूर कर देती है हमारी यूपी पुलिस
सूरज के भाई शोभित ने बताया कि राज जायसवाल व उसका साढ़ू घर पहुंचे और सूरज को काम के सिलसिले में बुलाकर ले गए। सात मई की सुबह परिजनों को स्थानीय लोगों से पता चला कि सूरज नेवादा पावर हाउस घायल अवस्था में पड़ा है। परिजन मौके पर पहुंचे तो सूरज का खून से लथपथ शव मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।
ये भी पढ़े- UP: अखिलेश यादव बोले- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी भी दल को इसका राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए
कार्रवाई की मांग कर हंगामा
परिजनों ने रुपये के लेनदेन में शराब पिलाने और फिर मारपीट के बाद ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। कार्रवाई की मांग कर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में पत्नी प्रियंका, दो भाई शोभित, मोहित और मां मीना है