{"_id":"674f203540458935330db0d0","slug":"a-kaliyuga-mother-got-her-own-son-killed-in-morena-2024-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: प्रेमी के साथ संबंध बना रही मां को बेटे ने देखा, रास्ते से हटाने के लिए करवा डाली हत्या; मुरैना का मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: प्रेमी के साथ संबंध बना रही मां को बेटे ने देखा, रास्ते से हटाने के लिए करवा डाली हत्या; मुरैना का मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 03 Dec 2024 08:43 PM IST
सार
मुरैना में एक महिला ने अपने प्रेमी रफीक खान संग मिलकर अपने खुद के बेटे की हत्या करवा दी। घटना के बाद पुलिस को शक होने पर आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल लिया। आइये जानते हैं पूरा मामला…
विज्ञापन
महिला ने करवाई बेटे की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला ने अपने ही बेटे की हत्या अपने प्रेमी से करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने निशानदेही पर महिला के बेटे का शव मुरैना के बीहड़ से बरामद कर लिया है। वहीं महिला के पति लोकेन्द्र ने एफआइआर दर्ज कराई हैं।
Trending Videos
बता दें कि आरोपी युवक रफीक खान की टायर पंचर की दुकान है। इस दुकान पर महिला का 14 वर्षीय बेटा भी काम करता था। आरोपी रफीक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके महिला के साथ अवैध संबंध थे और इसी वजह से उसने महिला के बेटे को अपनी दुकान पर काम दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक दिन वह दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे। इसी दौरान महिला का बेटा वहां पहुंच गया और उसने चुपके से दोनों का नग्न अवस्था का वीडियो बना लिया। घबराहट में आरोपी महिला ने ही अपने बेटे को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी को कहा।
इसके बाद रफीक महिला के बेटे को बाइक पर बैठाकर बीहड़ में आया और यहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। देर शाम तक महिला का बेटा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस को महिला पर शक हुआ तो उसके साथ कड़ाई से पूछताछ की कोई पूरा राज खुल गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कमेंट
कमेंट X