सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Anuppur News ›   4-year-old innocent drowned in river in Loharin Tola, his body was found on the river bank three days later

Anuppur News: लोहारिन टोला में नदी में डूबा चार वर्षीय मासूम, तीन दिन बाद नदी तट पर मिला शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनूपपुर Published by: अनूपपुर ब्यूरो Updated Tue, 08 Jul 2025 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार

राजेंद्र ग्राम के लोहारिन टोला में रविवार को नदी में डूबे चार वर्षीय मासूम जितेश का शव तीन दिन बाद जोहिला नदी में मिला। शौच के दौरान चाचा ने बच्चे को छोड़ दिया था। एसडीआरएफ की दो दिन की तलाश के बाद ग्रामीणों ने शव को नदी में उतराता पाया। 

4-year-old innocent drowned in river in Loharin Tola, his body was found on the river bank three days later
4 वर्षीय मासूम का शव जो 3 दिन के बाद नदी तट पर मिला

विस्तार
Follow Us

राजेंद्र ग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारिन टोला में रविवार को चार वर्षीय मासूम नदी में डूब गया था। इसका शव तीन दिन बाद नदी तट पर ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


घटना के बारे में थाना प्रभारी एसपी शुक्ला ने बताया कि ग्राम लोहारिन टोला निवासी चार वर्षीय जितेश पिता अशोक सिंह जो कि अपने चाचा के साथ दो पहिया वाहन से बैठकर घूमने के लिए गया था। जहां लोहारिन नाला नदी के पास चाचा उसे वहां खेल रहे दो-तीन बच्चों के पास छोड़कर शौच करने के लिए चला गया। शौच करके जब वह वापस आया तो वहां उपस्थित बच्चों ने उसे जानकारी दी कि जितेश ने नदी के पानी में छलांग लगा दी और डूब गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा पुलिस में एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी। रविवार से ही मासूम की तलाश जारी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  मंडला आमानाला बायपास पर तेज बहाव में बहे तीन युवक, दो सुरक्षित, एक अब भी लापता

दो दिनों तक चला रेस्क्यू अभियान
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रविवार और सोमवार को मासूम की तलाश को लेकर के कई घंटे तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन बारिश के कारण जहां बीच-बीच में सर्च अभियान को बंद करना पड़ा वहीं दूसरी ओर घंटों तलाश के बाद भी मासूम का कोई भी पता नहीं चल पा रहा था।

कई किलोमीटर दूर जोहिला नदी में मिला शव
नाला में डूबे चार वर्षीय बालक जितेश पिता लखन मरावी निवासी ग्राम लोहारिन टोला के शव को मंगलवार प्रातः लगभग 5.15 बजे जोहिला नदी में स्थानीय लोगों द्वारा उतराता देखा गया, जिसे परिजनों द्वारा रिकवर कर ली गई है। एनडीआरएफ के जिला कमांडेंट राम नरेश भवेदी ने बताया कि यह नदी आगे चलकर जोहिला नदी में मिल जाती है जिसके कारण सर्च अभियान में सफलता प्राप्त नहीं हुई, क्योंकि यह काफी बड़ी नदी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed